दुर्ग

त्रिदिवसीय आध्यात्मिक सद्ज्ञान महायज्ञ निर्मल ज्ञान मंदिर में कल से
22-Jan-2026 7:22 PM
त्रिदिवसीय आध्यात्मिक सद्ज्ञान महायज्ञ निर्मल ज्ञान मंदिर में कल से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई  नगर,  22 जनवरी।
त्रिदिवसीय आध्यात्मिक सद्ज्ञान महायज्ञ का 57 वां वार्षिक स्थापना महोत्सव 23, 24 व 25 जनवरी 2026 को निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम नेहरू नगर भिलाई में आयोजित की जा रही है।

इस कार्यक्रम में क्रांतिकारी युवा संत श्री अभय साहेब जी संस्थापक श्री कबीर पारख निकेतन कहलगांव जिला भागलपुर बिहार से उपस्थित होकर संत कबीर के वाणी का आध्यात्मिक महत्व को भक्त जनों के समक्ष रखेंगे।

इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में ध्वजारोहण, मंगलाचरण, गुरु वंदना, भजन सत्संग के अलावा ध्यान योग शिविर का आयोजित होंगे।
यह कार्यक्रम कबीर आश्रम ट्रस्ट और प्रबंधन समिति द्वारा प्रतिदिन दो सत्रों में आयोजित किए जाएंगे।
आयोजन समिति ने भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सत्संग लाभ लेने की अपील की है।


अन्य पोस्ट