दुर्ग

बेडमिंटन क्लब कुम्हारी में छत्तीसगढ़ स्तरीय स्पर्धा
23-Jan-2026 3:47 PM
बेडमिंटन क्लब कुम्हारी में छत्तीसगढ़ स्तरीय स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 23 जनवरी। विगत दिनों प्रथम छत्तीसगढ़ स्तरीय नॉन प्रोफेशनल डबल्स बेडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन बेडमिंटन क्लब कुम्हारी द्वारा किया गया। 
इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से कुल 65 टीमों ने हिस्सा लिया। विजेता टीमों में 35 वर्ष के आयु श्रेणी में मनेन्द्रगढ़ के साहिल और करण विजेता रहे। रायपुर के निखिल उपविजेता रहे वहीं 35 से अधिक आयु श्रेणी में बिलासपुर  के डॉक्टर चंद्रांश एवं विनय और उपविजेता धमतरी के रवि सुखवानी और मुकेश शर्मा विजेता बने।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग सांसद विजय बघेल विशेष अतिथि उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत एवं वार्ड पार्षद अनुराग गुप्ता उपस्थित थे। अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष मीना वर्मा ने की। इस मौके पर दुर्ग सांसद ने बेडमिंटन क्लब के इस भव्य आयोजन की तारीफ करते हुए भविष्य में इसे और बेहतर बनाने साथ ही बेडमिंटन कोर्ट के रंग रोगन और अन्य आवश्यक चीजों के लिए सहयोग देने की बात कही वहीं पालिकाध्यक्ष मीना वर्मा ने भी आयोजन की तारीफ करते हुए भरपूर सहयोग करने की बात कही साथ ही प्रदेशभर से आए खिलाडिय़ों को बधाई दी। बेडमिंटन क्लब के दिलीप ओझा ने मुख्यातिथि विजय बघेल का शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में मैच देखने दर्शकों की भीड़ मौजूद रही।
दो दिवसीय इस प्रतियोगिता को संम्पन्न करने में आयोजकों ने अथक प्रयास किया आयोजक समिति के प्रकाश गज्जर ने बताया कि हमारे इस प्रथम प्रयास में ही प्रदेशभर से इतनी बड़ी संख्या में खिलाडिय़ों का प्रतियोगिता में शामिल होना निश्चित ही खुशी की बात है इस आयोजन को सफल बनाने में जिनका भी सहयोग मिला मैं उन सभी को हृदय से धन्यवाद देता हूं साथ ही उन खिलाडिय़ों का भी आभार जिन्होंने पूरी तरह खेल भावना का परिचय देते हुए आयोजन को सफल बनाया। उक्त आयोजन में प्रकाश गज्जर, अनुराग गुप्ता, राजू निषाद, नागेश राव, अवधेश शुक्ला, अशोक राठी, दिलीप ओझा, अंकित, भूपेंद्र पाठक, मो. शरीफ, देवेंद्र साहू, धर्मेन्द्र सोनी, अनिल चौहान, आशीष शुक्ला, शीनू रेड्डी एवं आशुतोष सहित अन्य लोगों का भी सहयोग मिला। कार्यक्रम के अंत मे विजेता खिलाडिय़ों सहित एम्पायनिंग के लिए किशोर पटेल एवं दिलीप ओझा को भी सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट