दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 18 जनवरी। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन अपने गोवा प्रवास के दौरान सनातन आश्रम पहुँचे।
इस अवसर पर उन्होंने आश्रम के वातावरण और वहाँ चल रहे सामाजिक एवं आध्यात्मिक शोध कार्यों को देखकर हर्ष व्यक्त किया।
श्री भसीन ने कहा कि आध्यात्मिक शक्ति से हमारी सोच एक नई सकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है। सनातन आश्रम जैसे संस्थान समाज के उत्थान और आत्मशांति के लिए किए जा रहे प्रयासों ने उनके मन में नई प्रेरणा जगाई। उन्होंने बताया कि आश्रम के साधक और साथी जिस प्रकार समाज में जागृति लाने का प्रयास कर रहे हैं, वह सराहनीय है।
उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि आश्रम में व्यापारी और उद्यमी वर्ग के लिए साधना एवं अध्यात्म को जोड़ते हुए विशेष आयोजन किए जाते हैं। इन आयोजनों के माध्यम से यह समझाया जाता है कि व्यापार और उद्योग में आध्यात्मिकता को जोडक़र किस प्रकार कार्य को परिणामोन्मुख बनाया जा सकता है। श्री भसीन ने कहा कि आने वाले समय में वे प्रयास करेंगे कि छत्तीसगढ़ के व्यापारी, उद्योगपति और उद्यमी भी सनातन आश्रम के इन कार्यक्रमों का लाभ लें और यहाँ से प्राप्त ऊर्जा को समाज के विकास में उपयोग करें।
उन्होंने कहा कि उन्हें यहाँ से जितनी भी सकारात्मक ऊर्जा मिली है, उसे वे समाज में प्रवाहित करने का संकल्प लेते हैं। श्री भसीन ने सनातन आश्रम के सभी साधकों और साथियों को साधुवाद देते हुए कहा कि उनका यह प्रयास समाज में नई दिशा और जागृति देने वाला है। श्री भसीन ने कहा कि सनातन आश्रम से मिली प्रेरणा और ऊर्जा को समाज तक पहुँचाना ही उनका उद्देश्य रहेगा। उन्होंने आश्रम के सभी साधकों को पुन: धन्यवाद ज्ञापित किया।


