दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 18 जनवरी। भिलाई के सुपेला संडे मार्केट में सडक़ पर दुकान लगाने वाले व्यापारियों पर निगम प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा एक बार फिर सख्त कार्यवाही की गई।
सुबह 8 बजे से ही निगम प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंचकर अतिक्रमण करने वाले बाजार सुपेला पर कार्यवाही कि गई है. वी/ओ-1 दरअसल भिलाई के सुपेला में संडे मार्केट लगता है। यह संडे मार्केट बीच सडक़ पर अतिक्रमण कर लगाया जाता है समय-समय पर इसको लेकर भिलाई नगर निगम द्वारा कई बार व्यापारियों को चेतावनी भी दी गई थी।लेकिन चेतावनी मिलते ही व्यापारी अपना व्यापार हटा लेते हैं लेकिन फिर अतिक्रमण कर वे व्यापार करने लगते है तो वही यह बाजार सप्ताह में एक बार सिर्फ संडे को ही लगता है।
इस बाजार की खासियत यह है कि यह पूरी तरह बीच सडक़ तक अतिक्रमण कर लगाया जाता है भिलाई के सुपेला स्थित संडे मार्केट संडे के दिन सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाला मार्किट है इससे आवागमन बाधित होता है। निगम प्रशासन कई बार व्यापारियों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दे चुकी है लेकिन अतिक्रमण नहीं हटा आखिरकार निगम प्रशासन और पुलिस विभाग के द्वारा कार्यवाही की गई। दुकानदारों को समझाइश दी गई कि सडक़ के दोनों ओर पेंट मार्किंग के अधीन दुकानें नहीं रखी गई तो कार्रवाई फिर की जायगी इतना ही नही अब यदि अतिक्रमण हुआ तो भारी भरकम जुर्माना भी दुकानदारों से वसूला जायगा आपको बता दे कि भिलाई का मुख्य चौराहा सुपेला चौक से होकर यह गदा चौक की ओर जाता है। इस रास्ते से होकर गदा चौक होते हुए अवंती बाई चौक की ओर तथा वैशाली नगर क्षेत्र की ओर जा सकते हैं इलाके में बाजार के कारण जाम इतना की एंबुलेंस भी नहीं गुजर पाती वहीं दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है।


