दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 18 जनवरी। केंद्रीय विद्यालय सीआईएसएफ उतई भिलाई में 11 से 17 जनवरी तक सडक़ सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में विद्यालय परिसर में सडक़ सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भुवनेश्वरी, प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय सीआईएसएफ उतई भिलाई रहीं। कार्यक्रम में संसाधक के रूप में बोधन लाल साहू (यातायात विभाग, दुर्ग) एवं खिलानंद सिन्हा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान बोधन लाल साहू ने विद्यार्थियों को सडक़ सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों की जानकारी दी। उन्होंने 4श्व (श्वस्रह्वष्ड्डह्लद्बशठ्ठ, श्वठ्ठद्दद्बठ्ठद्गद्गह्म्द्बठ्ठद्द, श्वठ्ठद्घशह्म्ष्द्गद्वद्गठ्ठह्ल, श्वद्वद्गह्म्द्दद्गठ्ठष्4), पुलिस हेल्पलाइन, एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड सेवाएं, सडक़ दुर्घटनाओं के कारण, तेज गति के प्रभाव, गलत ओवरटेकिंग, वाहन चलाने के लिए आवश्यक दस्तावेज, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग, ज़ेबरा क्रॉसिंग तथा यातायात संकेतों के पालन जैसे विषयों पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि प्राचार्य भुवनेश्वरी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और अपने परिवार एवं समाज को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, तेज गति से वाहन न चलाने, मोबाइल फोन के प्रयोग से बचने तथा यातायात संकेतों का पालन करने पर विशेष जोर दिया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को सडक़ सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत साइकिल रैली का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार शर्मा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के क्रीड़ा शिक्षक डॉ. पंकज शुक्ला ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं में सोमा शील गुहा, सुनीता गावांडे, सृजन, शैलेश बेंजामिन, ए.बी. सिंह, रीना साहू, डी.के. ठाकुर, उमेश कुमार संत, माधुरी, आशीष, सुश्री आंचल सिंह, मयंक कुमार मिश्रा, कल्पना शर्मा, सीमा विश्वकर्मा, राजन शर्मा, जानकी सिन्हा, ममता साहू, चंद्रकांत साहू सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।


