दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 18 जनवरी। नगर पालिक निगम भिलाई जोन-3 अंतर्गत एसएलआरएम सेंटर, जीवीपी पॉइंट, सुलभ शौचालय, बैकुंठ धाम तालाब, पीएम आवास सहित मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना से दुकानों का निरीक्षण आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया है।
निगम आयुक्त द्वारा मदर टेरेसा नगर अंतर्गत वार्ड 33 में एस.एल.आर.एम सेंटर का निरीक्षण किया गया। ई-रिक्शा एवं ऑटो टिप्पर से डोर-टू-डोर कचरा बीट चार्ट अनुसार एकत्रित करने निर्देशित किये है। नागरिकों द्वारा कचरा फेकने वाले स्थल जी व्ही पी प्वाइंट को सौंदर्य करण किया गया है। वार्ड मे सडक़ किनारे लगाए गये पेवर ब्लॉक का जायजा लेते हुए अतिक्रमण को हटाने निर्देशित किये है। रोड साइड अतिक्रमण कर टेंट एवं अन्य कारोबार करने वाले लोगों पर कारवाई करने निर्देशित किया गया है ।
उन्होंने दिवाल एवं चौक-चौराहो मे पेंटिंग के माध्यम से स्वछता हेतु नागरिकों को जागरूक करने कहा गया है। नागरिकों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए सुलभ शौचालय की नियमित साफ-सफाई एवं पानी की सुविधा बनाये रखने निर्देशित किये है। वार्ड मे अवैध तरीके से रह रहे नागरिकों से मुलाकात कर 75 हजार में प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन करने ओर मुख्यमंत्री स्वालम्बन योजना से निर्मित दुकानों को स्वयं से खाली करने नागरिकों से चर्चा किये है।
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, जोन स्वास्थ्य अधिकारी बीरेंद्र बंजारे, स्वच्छता निरीक्षक चूड़ामणि यादव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


