दुर्ग

फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 26 लाख की धोखाधड़ी
18-Jan-2026 7:26 PM
फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 26 लाख की धोखाधड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 18 जनवरी।
कंपनी का फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए का मुनाफा देने का झांसा देते हुए आरोपियों ने प्रार्थी से 26 लाख रुपए की धोखाधड़ी की।

प्रार्थी राहुल परिहार ने टस्कर ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर, मार्केटिंग हेड और सेल्स इंचार्ज पर धोखाधड़ी किए जाने का आरोप लगाते हुए मोहन नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक पीडि़त राहुल परिहार से टस्कर ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर उत्कर्ष कश्यप, मार्केटिंग हेड आलोक व अनमोल दुबे एवं सेल्स इंचार्ज प्रणीता ने कंपनी के मेडिकल फ्रेंचाइजी लेने के लिए संपर्क किया था।

प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि फ्रेंचाइजी लेने पर हर माह एक से दो लाख रुपए तक का मुनाफा होने का दावा किया था। इसके साथ ही दुकान का इंटीरियर, ब्रांड प्रमोशन, एमबीपीएस डॉक्टर के साथ ओपीडी सुविधा, पैथोलॉजी, दवाइयों का स्टॉक, कर्मचारियों की व्यवस्था कंपनी द्वारा उठाए जाने का भरोसा दिया गया था। उनके झांसे  आकर राहुल परिहार ने 27 अक्टूबर 2024 को कंपनी की फ्रेंचाइजी ले ली थी। फ्रेंचाइजी फीस के नाम पर 3,80,000 रुपए, इंटीरियर के लिए 3,50,000 रुपए, मार्केटिंग के लिए ढाई लाख रुपये, दवाइयां के स्टॉक के नाम पर 10 लाख रुपए, एमबीपीएस डॉक्टर व पैथोलॉजी सुविधा के लिए 5,00,000 रुपए ले लिए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट