दुर्ग

फायरिंग होने की शहर में चर्चा, जांच में जुटी पुलिस
15-Jan-2026 10:01 PM
फायरिंग होने की शहर में चर्चा, जांच में जुटी पुलिस

दुर्ग, 15 जनवरी। शहर में एक बर्खास्त आरक्षक द्वारा इंस्पेक्टर को थप्पड़ मार देने एवं इंस्पेक्टर द्वारा तत्काल सर्विस रिवॉल्वर से फायरिंग कर देने की सोशल मीडिया में चल रहे समाचार के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा जांच प्रारंभ कर दी गई है। कोई सबूत मिलने के बाद रिपोर्ट एएसपी के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।
बताया जाता है कि कुछ दिनों पूर्व शराब की महफिल के दौरान बर्खास्त आरक्षक ने एक इंस्पेक्टर को थप्पड़ जड़ दिया। बदले में गुस्साए इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवाल्वर निकाल कर बर्खास्त आरक्षक पर फायरिंग कर दी। इससे आरक्षक बाल बाल बचा। इस घटना के बाद दोनों के बीच विवाद होने की भी चर्चा शहर में है। इस घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा कि सोशल मीडिया एवं अखबार के माध्यम से मुझे इस घटना की जानकारी हुई है। जांच के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दिया गया है। कोई तथ्य सामने आने पर जांच की जाएगी। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मणिशंकर चंद्रा ने कहा कि अखबार की कटिंग के आधार पर आगे पूछताछ की जा रही है लेकिन अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है, जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट