दुर्ग

मतदाता सूची में त्रुटि सुधार के लिए जिले में 82 स्थानों पर जारी है नोटिस सुनवाई
14-Jan-2026 11:16 PM
मतदाता सूची में त्रुटि सुधार के लिए जिले में 82 स्थानों पर जारी है नोटिस सुनवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 जनवरी।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के संदर्भ में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य किया जा रहा है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में जिले में निर्वाचक नामावली को शुद्ध और त्रुटिरहित बनाने की प्रक्रिया जारी है। इस संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 23 दिसंबर 2025 को किया गया था। इसके अंतर्गत ’नो मैपिंग’ तथा ’लॉजिकल विसंगतियों/त्रुटियों (लॉजिकल डिस्क्रेपेन्सी/एरर)’ वाले मतदाताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। वर्तमान में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा इन नोटिसों पर सुनवाई का कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है। जिले में विधानसभावार कुल 82 अलग-अलग स्थान निर्धारित किए गए हैं, जहाँ 5 जनवरी से निरंतर सुनवाई की प्रक्रिया चल रही है।

सुनवाई के दौरान मतदाताओं से त्रुटि सुधार हेतु आवश्यक प्रमाणक दस्तावेज लेकर सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। मतदाताओं की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन विकल्प भी प्रदान किया है। ऐसे मतदाता जिन्हें नोटिस जारी किया गया है, वे आयोग की वेबसाइट  पर जाकर च्विकल्प का चयन कर सकते हैं। इस ऑनलाइन माध्यम का उपयोग कर मतदाता स्वयं अपने दस्तावेजों को अपलोड कर सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं, जिससे उन्हें व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होगी।


अन्य पोस्ट