दुर्ग

दुपहिया चोरी, आरोपी गिरफ्तार
14-Jan-2026 11:14 PM
दुपहिया चोरी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 जनवरी।
दुपहिया वाहन की चोरी करने वाले आदतन चोर को पुलिस ने सशक्त एप के माध्यम से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चार स्कूटी व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

पुलिस ने बताया कि 11 जनवरी की रात को 10 बजे प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी स्प्लेंडर सीजी 07 एल आर 6067 को नया घर बनाने के कारण उसने बाहर लॉक करके खड़ी कर दिया था। सुबह उठकर देखा तो उसकी मोटरसाइकिल खड़े किये जगह पर गाड़ी नहीं थी। इस मामले को लेकर पुलगांव थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। मुखबिर से मिली सूचना के बाद संदेह के आधार पर पुलिस ने खिलेश्वर ठाकुर 24 वर्ष निवासी ताल पुरी थाना भिलाई नगर को पकडक़र पूछताछ में लिया।
आरोपी ने बताया कि 11 जनवरी की रात में चिखली रोड किनारे मकान निर्माण गली की जगह पर से उसने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की चोरी किया है। आरोपी ने बताया कि उसने कोटनी बाजार थाना पुलगांव में बबूल के पेड़ के नीचे खाली जगह पर अपने नाना नानी के घर के पास गाड़ी को खड़े किया है। आरोपी ने होंडा एक्टिवा सीजी 04 डीजे 0987, सीजी 04 एल जे 6954 को बस स्टैंड एवं नेहरू नगर बलोदा बाजार से होंडा एक्टिवा सीजी 04 पी वाई 8493 को भिलाई सुपेला मार्केट एवं होंडा एक्टिवा को इंदिरा मार्केट दुर्ग से चोरी करना स्वीकार किया।
 


अन्य पोस्ट