दुर्ग

आयुक्त ने उद्यान व पेवर ब्लॉक का लिया जायजा
15-Jan-2026 9:42 PM
आयुक्त ने उद्यान व पेवर ब्लॉक का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 15 जनवरी।
नगर पालिक निगम भिलाई जोन-3 मदर टेरेसा नगर अंतर्गत उद्यान एवं पेवर ब्लाक का निरीक्षण आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।
 निगम आयुक्त एवं स्थानीय पार्षद शकुंतला साहू द्वारा वार्ड 53 सेक्टर 1 अंतर्गत पावर हाऊस रेल्वे स्टेशन के सामने उद्यान का अवलोकन किया गया है। उद्यान के अंदर डोम शेड लगाने के संबंध में चर्चा किये हैं। सडक़ 3, 4, 5, 6 एवं 7 में रोड किनारे नागरिकों की सुविधा हेतु नया पेवर ब्लाक लगाया गया है, जिसका अवलोकन किया गया है। सडक़ 3 के समीपस्थ उद्यान का अवलोकन किये, उद्यान में आने वाले वरिष्ठ नागरिकों एवं बच्चों की सुविधा के लिए प्रकाश व्यवस्था कराने कहा गया है। साथ ही उद्यान में पूर्व से स्थापित खेल सामग्री का संधारण कराने कहा गया है, जिससे बच्चो का मनोरंजन हो सके। उद्यान में साफ-सफाई एवं सिंचाई व्यवस्था को और बेहतर करने कहा गया है।
निरीक्षण के दौरान नितेश मेश्राम, दीपक देवांगन, अशोक देवांगन, श्याम ठाकुर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट