दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 जनवरी। आपसी विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच मारपीट हो गई। दोनों ही पक्ष ने उतई थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थिया इंद्रावती कोसरे ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह खाना बनाने का काम करती है। 12 जनवरी की रात को 10.30 बजे वह घर में थी। उसके जेठ बेटा दिनेश कोसरे उसके घर के बाजू में ही घर में रहता है। दिनेश कोसरे अपनी पत्नी वनिता कोसरे के साथ आपस में घरेलू बातों को लेकर वाद विवाद कर रहा था। उसी समय दिनेश कोसरे मेरे घर के पास आकर हम लोगों को गाली गलौज करने लगा।
इस पर प्रार्थिया, उसके बेटे राकेश राजेश व बेटी हेमलता के साथ बाहर निकलकर उसे गाली देने से मना किया तो आरोपी दिनेश अपने दोस्त राम प्रसाद व अन्य लोगों को बुलाकर उसके घर के पास आया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपियों ने हाथ में रखे डंडे से मारपीट किए। इससे प्रार्थिया, उसकी बेटी- बेटे को चोटें आई। इसी तरह अश्वनी कोसरे ने शिकायत दर्ज कराई कि 12 जनवरी की रात को वह अपने घर में थी। उसका बेटा दिनेश कोसरे अपनी पत्नी वनिता कोसरे के साथ घरेलू बातों को लेकर विवाद कर रहा था। इसके बाद उसकी चाची सास इंद्रावती कोसरे अपने बेटे राजेश, राकेश कोसरे हेमलता गेन्ड्रे के साथ आई और कहा कि क्यों हल्ला गुल्ला कर रहे हो और गाली गलौज कर रहे हो। इसके बाद इन लोगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्के एवं डंडे से मारपीट की। इससे दिनेश कोसरे के सिर में चोटें आई।


