दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 जनवरी। भिलाई राउंड टेबल द्वारा किन्डरजॉय सीजन 9 एवं भिलाई पॉप-अप सीजन 2 का भव्य आयोजन 10 एवं 11 जनवरी को पृथ्वी पैलेस, शिवनाथ नदी रोड, दुर्ग में किया गया।
इस कार्यक्रम में करीब 5 हजार लोगों ने अपनी शिरकत दी। किन्डरजॉय 5 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए और बच्चों द्वारा आयोजित एक अनोखा कार्यक्रम है, जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा, कल्पनाशक्ति और उद्यमशीलता का प्रदर्शन करते हैं। इस आयोजन के माध्यम से बच्चे न केवल स्टॉल चलाना सीखते हैं, बल्कि निर्णय लेना, टीम का नेतृत्व करना, ग्राहकों से संवाद करना, वास्तविक कारोबारी कौशल अपनाना, आत्मविश्वास और रचनात्मकता विकसित करना भी सीखते हैं। इस दौरान बच्चे आकर्षक खेलों और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ अपने अनोखे स्टॉल्स से सब का मनोरंजन करते पाए गए।
भिलाई पॉप-अप एक प्रमुख लाइफस्टाइल एग्जि़बिशन है, जिसमें प्रदेश भर से ब्रांड्स, स्टार्टअप्स और उद्यमी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। कार्यक्रम में परिवारों के लिए म्यूजिक़, मनोरंजन, स्वादिष्ट भोजन और शॉपिंग का बेहतरीन अनुभव उपलब्ध था। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पारख ज्वेलर्स ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके अलावा सागर होटल, अनंत्या पैलेस, फाउंडेशन किंडरगार्टन, रुंगटा यूनिवर्सिटी, शंकराचार्य इंस्टीट्यूशन, एवं अरिहंत इलेक्ट्रिकल्स ने भी सहयोग दिया है। इसके अलावा पिछले 2 सालों से द विजनरी चैरिटेबल ट्रस्ट ने राउंड टेबल के साथ मिलकर प्रिंसिपल प्रोजेक्ट्स पार्टनर की भूमिका निभाई गई है। इस दो दिवसीय आयोजन से प्राप्त संपूर्ण राशि नर्धा स्थित उच्चतर माध्यमिक शाला में 8 कक्षाओं एवं 2 शौचालय के निर्माण हेतु उपयोग की जाएगी। भिलाई राउंड टेबल ने इससे पूर्व भी बिरेभात, कोडिया, समोदा, कोसा नगर, बापू नगर, भसीन, ननखट्टी, धौर और बोरी सहित कई स्कूलों में कुल 48 कक्षाओं का निर्माण एवं शौचालय ब्लॉक्स का निर्माण किया है। इसके अलावा संस्था समय-समय पर बच्चों हेतु भोजन के बर्तन, जूते, मफलर और जल फिल्टर जैसी आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराती रही है।


