दुर्ग

बाइक को मारी टक्कर
15-Jan-2026 9:59 PM
बाइक को मारी टक्कर

दुर्ग, 15 जनवरी। महिंद्रा थार वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल चालक को गंभीर चोटें आई और उन्हें इलाज के लिए आरआर हॉस्पिटल दुर्ग लाकर भर्ती किया गया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ धारा 184, 125 ए, 281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मुकेश कुमार चंद्राकर दुर्ग में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ होकर वर्तमान में पुलिस अधीक्षक कार्यालय दुर्ग में कार्यरत है। 13 जनवरी को उसके पिता शत्रुहन लाल चंद्राकार 74 वर्ष ग्राम सांतरा समिति में धान बेचकर मोटरसाइकिल सी जी 04 एम यू 5367 से वापस आ रहे थे। मर्रा स्कूल के आगे कौशल चंद्राकर की बाड़ी के पास महिंद्रा थार  सीजी 04 एन एक्स 7668 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसके पिता की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे उनके पैर की हड्डी टूट गई एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई। लोगों ने उन्हें सरकारी एंबुलेंस में ग्राम गाड़ाडीह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए वहां से उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल दुर्ग भेजा जा रहा था, तब परिवार वालों ने उचित इलाज के लिए उन्हें आरआर हॉस्पिटल लाकर भर्ती किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट