दुर्ग
पूर्व मुख्यमंत्री बघेल से मिलकर जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15 जनवरी। कांग्रेस द्वारा प्रदेश में ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्ति की गई। जिसमें दुर्ग शहर से मध्य ब्लाक में अलताफ अहमद, पूर्वी ब्लाक में पार्षद मनीष बघेल, पश्चिम ब्लाक में आनंद कपूर ताम्रकार, उत्तर ब्लाक में देवश्री साहू , दक्षिण ब्लाक में गुरदीप भाटिया नियुक्त हुए। उनकी नियुक्ति पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष धीरज बाकलीवाल सहित शहर के सभी कांग्रेसियों ने हर्ष व्यक्त करते हुई बधाई दी ।
नियुक्ति की घोषणा के बाद सभी ब्लाक अध्यक्ष जिला कांग्रेस अध्यक्ष धीरज बाकलीवाल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्षों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की सभी ब्लाक अध्यक्षों को कांग्रेस को मजबूत बनाने और जनता हित कार्य करने की बात कही।


