दुर्ग

भारती कृषि महाविद्यालय में मना वार्षिकोत्सव
15-Jan-2026 8:58 PM
भारती कृषि महाविद्यालय में मना वार्षिकोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15 जनवरी।
भारती शैक्षणिक समूह की ईकाई भारती कृषि महाविद्यालय में वार्षिक समारोह 2026 उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना एवं स्वागत उद्बोधन से हुआ। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
कार्यक्रमों में पारंपरिक एवं आधुनिक नृत्य, संगीत, गायन, नाट्य एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतिया शामिल रहीं, जिन्हें दर्शकों ने भरपूर सराहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के मेधावी एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में उत्साह एवं प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित करना था।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समूह प्रमुख सुशील चंद्राकर ने विद्यार्थियों को निरंतर परिश्रम, अनुशासन एवं सकारात्मक सोच के साथ अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कृषि हमारे राष्ट्र का प्रमुख उद्यम है तथा कृषि विज्ञान  शिक्षा का हमारे सामाजिक, आर्थिक उन्नयन में महती भूमिका है, समय की मांग है। विद्यार्थी आधुनिक तकनीकों के साथ कृषि क्षेत्र में नवाचार करने के लिए संकल्पित हो।

 समारोह में महाविद्यालय के शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद संबंधी वार्षिक प्रतिवेदन प्राचार्य डॉक्टर अनिल कुमार दुबे ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारती समूह के सयुंक्त प्रबंध संचालक द्वय शालिनी चन्द्राकर, जय चंद्राकर, डॉ. मानस रंजन होता, प्राचार्य भारतीय आयुर्वेद महाविद्यालय दुर्ग तथा प्रबंधन समिति के गणमान्य सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सांकृतिक कार्यक्रम में संकाय सदस्य योगेश सोनकेशरिया, नवनीत महंत, डॉ. झनेन्द्र पटेल, डॉ. मुकेश कुमार प्रजापति, डॉ. सौरभ साहू, डॉ. अनुश्री श्यामकुंवर, भारती यादव, डॉ. स्वाति कुंजाम एवं सुलेखा केशरी  तथा  छात्र-छात्राओं का योगदान रहा।


अन्य पोस्ट