दुर्ग

निगम प्रशासन की फर्जी दुकानदारी बंद के कगार पर- कुलबीर
15-Jan-2026 8:31 PM
निगम प्रशासन की फर्जी दुकानदारी बंद के कगार पर- कुलबीर

पूर्व पार्षद ने निगम आयुक्त पर उठाए सवाल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 जनवरी। नगर निगम कमिशनर अतुल विश्वकर्मा की अनदेखी व लापरवाही के चलते शहर में धडल्ले से हुए अवैध प्लाटिंग का करोबार फल फुल रहा था जिस पर कलेक्टर जितेन्द्र यादव द्वारा की गई सख्त कार्यवाही पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा आरोपी लगाते हुए कहा कि निगम कमिश्नर अतुल विश्वकर्मा अवैध प्लांटिंग को बढ़ावा देकर अपनी दुकान चला रहे। वे रोजाना सुबह शहर की व्यवस्था देखने के बहाने अवैध कालोनियों का निर्माण सुनियोजित तरीके से कराकर जमकर चांदी काट रही है। जिसके कारण नगर निगम, राजस्व विभाग और नगर निवेश विभाग को राजस्व में घाटा उठाना पड़ रहा है।

उन्होंने निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के कार्यों पर सवाल उठाते हुए कहा कि कि सत्ता के संरक्षण में कालोनाइजर निगम आयुक्त के साथ मिलीभगत कर शासन को चूना तो लगा ही रहे है और आमजनता को भी सीधे ठग रहे हैं। निगम आयुक्त की कार्यशैली से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

संस्कारधानी कहलाने वाले शहर अपनी बदहाली पर रो रहा है सफाई व्यवस्था पूरी से ठप्प हो चुकी है, जगह-जगह कूड़ा कचरा फैला हुआ है जिसके कारण बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है।
सडक़ों में नियमित झाडू नहीं लगने से धूल के गुब्बारे उठ रहे है जिससे शहरवासियों को आंख व खांसी की समस्या बढ़ रही है राहगीरों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठंड के मौसम में आए दिन पानी की समस्या दिख रही है साथ ही नलों के पानी में कभी बदबू तो कभी रेत व कीड़े निकालने की शिकायत सामने आ रही है।
 इसी तरह आयुक्त दबे पांव यह भी कह रहे है कि कलेक्टर जितेन्द्र यादव का फरवरी में ट्रांसफर हो जाएगा इसके बाद फिर से सभी काम शुरू हो जाएगा अवैध निर्माण को इसी तरह इन कृत्यों पर बढ़ावा मिलता रहा है ऐसे कार्य के कारण संस्कारधानी के लोग परेशान हो रहे है।


 


अन्य पोस्ट