दुर्ग

तरुण बाफना गौसेवा आयोग पशु कल्याण नियुक्त
09-Jan-2026 7:51 PM
तरुण बाफना गौसेवा आयोग पशु कल्याण नियुक्त

दुर्ग, 9 जनवरी। जैन समाज के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता तरुण बाफना को छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग का पशु कल्याण अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है उक्त मनोनयन छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग अध्यक्ष  विशेशर सिंह पटेल की अनुशंसा पर किया गया है उनका यह कार्यकाल 2 वर्षों के लिए होगा। पिछले तीन कार्यकाल से इस पद की महिती जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
तरुण बाफना पिछले कई वर्षों से सामाजिक संगठनों से जुडक़र अपनी सेवा दे चुके हैं, जिसमें रोटरेक्ट क्लब ,प्रखर प्रगति छात्र मंच में आपकी उल्लेखनीय सेवा रही  बाफना ने बताया आने वाले दिनों में सर्व सुविधा युक्त गोशाला का निर्माण वृद्ध आश्रम खोलने की दिशा में कार्य करने की योजना शहर के वरिष्ठ जैन समाज के सदस्यों से चर्चा के इस दिशा में आगे बढ़ेंगे। गौ सेवा आयोग के पंजीयन के हस्ताक्षर युक्त नियुक्ति पत्र में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 2004 की धारा 6, 7, 13, 16, 17 के अन्तर्गत आपको पशु रक्षा हेतु 2 वर्ष कार्य करना का मौका दिया गया है।


अन्य पोस्ट