दुर्ग

पीलिया पीडि़त परिवारों से मिले जनप्रतिनिधि
09-Jan-2026 4:09 PM
पीलिया पीडि़त परिवारों से मिले जनप्रतिनिधि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 9 जनवरी। नगर पंचायत उतई के वार्ड क्रमांक 14 और 15 में पीलिया से प्रभावित परिवारों से नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष डिकेंद्र हिरवानी, पूर्व पार्षद एवं वर्तमान नेता प्रतिपक्ष द्वारिका साहू सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अनुसार, बीते लगभग 15 दिनों में वार्ड क्रमांक 14 और 15 में लगभग छह परिवारों के करीब 20 लोग पीलिया से प्रभावित पाए गए हैं, जिनमें बच्चों की संख्या भी बताई गई है। प्रभावित परिवारों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

निरीक्षण के दौरान यह जानकारी सामने आई कि कुछ घरों और सार्वजनिक हैंडपंपों से आने वाले पानी में दुर्गंध की शिकायत थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि नालियों में भरे पानी के कारण पेयजल स्रोत प्रभावित हुए। शुरुआत में कुछ परिवारों को यह समस्या व्यक्तिगत लगी, लेकिन बाद में अन्य घरों में भी इसी तरह की शिकायत सामने आई।

नेता प्रतिपक्ष द्वारिका साहू और पूर्व अध्यक्ष डिकेंद्र हिरवानी ने प्रभावित परिवारों से पानी उबालकर पीने और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी से फोन पर संपर्क किया। जनप्रतिनिधियों के अनुसार, अधिकारी द्वारा कार्रवाई की बात कही गई है।

द्वारिका साहू ने कहा कि पेयजल व्यवस्था और नालियों की स्थिति को लेकर नगर पंचायत को आवश्यक सुधार करने चाहिए। उन्होंने मांग की कि जहां नालियों के ऊपर से पेयजल पाइपलाइन गुजर रही है, वहां वैकल्पिक व्यवस्था की जाए और साफ पेयजल उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहकर निगरानी करनी चाहिए ताकि बीमारी अन्य वार्डों में न फैले।

जनप्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि प्रभावित लोगों का उपचार स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में कराया जाना चाहिए।

निरीक्षण के दौरान पूर्व अध्यक्ष डिकेंद्र हिरवानी, नेता प्रतिपक्ष द्वारिका साहू, पूर्व पार्षद प्रहलाद वर्मा, तोषण साहू, वीरेंद्र गोस्वामी, भावेश साहू, टीकम डोडे, योगेश मंडले, धनंजय नेताम, रोशन साहू, गुलशन शर्मा, प्रेम नारायण साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

 पार्षद सुनीता चंद्राकर (वार्ड क्रमांक 15) ने बताया कि जिस बोर से गंदा पानी आ रहा था उसका हैंडल को निकाल दिया गया। नालियों की सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर का छिडक़ाव कराया गया और पानी के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। वार्डवासियों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी गई है।


अन्य पोस्ट