दुर्ग
दुर्ग,12 दिसंबर। दुर्ग जिले के ग्राम बेलौदी (मालूद) में 10 से 18 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। बुधवार को कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरु हुई। पहले दिन गौकरण की कथा सुनाई गई।
साहित्यकार दुर्गा प्रसाद पारकर और गांव के पूर्व सरपंच मुकुंद प्रसाद पारकर और पारकर परिवार ने स्व. उदय राम पारकर की स्मृति में यह कार्यक्रम रखा है। आयोजन समिति के अनुसार कथा का शुभारंभ 10 दिसंबर को कलश स्थापना और गौकरण कथा के साथ होगा। प्रत्येक दिवस अलग-अलग प्रसंग रखे गए हैं, जिनमें नारद चरित्र, सुखदेव चरित्र संवाद, राम चरित्र, श्रीकृष्ण लीला, सुदामा चरित्र आदि शामिल हैं।
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि कथा का पाठ श्री विष्णु अरोड़ा जी महाराज द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन पर 18 दिसंबर को गीता प्रवचन, तुलसी वर्षा, पुर्णाहुति और महाप्रसादी रखा गया।


