दुर्ग
दुर्ग, 12 दिसंबर। जिले की सहकारी समितियों में लगातार जाम धान की मात्रा बढ़ रही है। सहकारी समितियों में प्रतिदिन हो रहे धान की आवक के अनुरूप उठाव नहीं हो पा रहा है। जिले में गत कस्टम मिलिंग के लिए 149 मिलर्स ने धान उठाव किया था, मगर इस बार अब तक मात्र 70 मिलर्स का ही पंजीयन हो पाया है। इनमें से अभी 40 मिलर्स ने कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव शुरू किया है यदि जल्द ही धान उठाव में जल्द गति नहीं आई तो उपार्जन केन्द्रों में जाम धान की वजह से खरीदी को लेकर समस्या आ सकती है।
जानकारी के अनुसार धान उठाव शुरू होने के पहले 2 नवम्बर को जिले के उपार्जन केन्द्रों में 875443 क्विंटल धान था जोकि आज की स्थिति में 1476067 क्विंटल तक पहुंच गया है, जिले में प्रतिदिन हो रही धान खरीदी के अनुरूप उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव नहीं हो पा रहा है। जिले में आधे से अधिक मिलर्स का अब तक पंजीयन नहीं हो पाया है, क्योंकि शासन से गत वर्ष कस्टम मिलिंग के धान का उठाव करने वाले ऐसे मिलर्स जिन्होंने 70 प्रतिशत या इससे अधिक का चावल जमा किया। उन्हीं का ही इस वर्ष के कस्टम मिलिंग के लिए पंजीयन की अनुमति मिली है। जिले में गत वर्ष 149 मिलर्स ने कस्टम मिलिंग के लिए धान उठाव किया था इनमें से इस वर्ष मात्र 82 ने 70 प्रतिशत चावल जमा किया है।
जानकारी के अनुसार 87 सहकारी समिति अंतर्गत 102 उपार्जन केन्द्रों में अब तक 30071 किसानों से कुल 1571557 क्विंटल धान की खरीदी हुई है। इनमें से अब तक 214336 क्विंटल का उठाव के लिए डीओ जारी हुआ मगर मात्र 95490 क्विंटल धान का ही उठाव हो पाया है अभी उपार्जन केन्द्रो में 1476067 क्विंटल धान शेष है।


