दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 12 दिसंबर। पूर्व में तीन शादी कर चुके आरोपी ने अपनी शादी को छुपा कर पीडि़त महिला से शादी कर लिया और उसके साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी की। आरोपी समाचार पत्र में झूठा शादी के लिए विज्ञापन छपाकर महिलाओं को अपने झांसे में लेता था।
पीडि़ता की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। अपना ठिकाना बदल बदल कर रहने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। मोहन नगर पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी बीरेंद्र कुमार सोलंकी 54 वर्ष पिता चमन सिंह सोलंकी, निवासी तरातमा बंगलोत प्लॉट नंबर 2 शिवम पार्क कच्छ थाना भुज गुजरात ने अपनी पहचान छिपाकर एवं पूर्व में किए गए शादी को छुपाते हुए पीडि़ता के साथ पुन: शादी कर लिया था। इसके बाद से वह अपनी जरूरी खर्च बता कर फरवरी 2022 से पीडि़ता से 2 लाख रुपए ले लिए थे।
वहीं जनवरी 2024 में 6 लाख की रकम भी ले ली थी। यह रकम पीडि़ता ने बैंक से लोन लेकर आरोपी पति को दी थी, जिसकी किस्त एवं ब्याज वर्तमान में भी भर रही है। शादी के बाद भी जब पैसे की जरूरत पड़ी तो आरोपी पीडि़ता के कुछ गहने गिरवी रखकर 1,30,000 का गोल्ड लोन ले लिया था और उसकी भी किस्त पीडि़ता ही जमा कर रही है। इस प्रकार बीरेन्द्र कुमार सोलंकी उससे अभी तक किस्तों में गूगल पे एवं अकाउंट पे के माध्यम से 18 लाख रुपए ले लिया था और जब भी दुर्ग आता था तो साथ में रकम लेकर जाता था। इस तरह कुल 32 लाख रुपए आरोपी ले चुका था। इसके बाद भी वर्ष 2024 में जब आरोपी दुर्ग आया था तब भी पीडि़ता की अनुपस्थिति में 12 लाख रुपए लेकर चला गया था। जब पीडि़ता ने अपनी रकम वापस मांगी तब आरोपी अपना परिचय बदलकर ठिकाना बदल देते हुए छुप छुप कर रह रहा था। परेशान होकर पीडि़ता ने इसकी शिकायत मोहन नगर थाना में दर्ज कराई थी।


