दुर्ग

शहीद वीर नारायण की पुण्यतिथि मनी
11-Dec-2025 10:25 PM
शहीद वीर नारायण की पुण्यतिथि मनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 दिसंबर।
शहीद वीर नारायण सिंह की पुण्यतिथि पर बुधवार को शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष धीरज बाकलीवाल ने शहीद वीर नारायण सिंह के गौरवशाली जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वीर नारायण सिंह केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं, अपितु पूरे भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के अग्रदूत थे। उन्होंने 1857 से पहले ही अंग्रेजों के अत्याचार और शोषण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। उनका संघर्ष केवल राजनीतिक स्वतंत्रता का नहीं, बल्कि किसानों के अधिकारों, गरीबों की आजीविका और समाज में समानता के लिए था।
कार्यक्रम में अलताफ अहमद, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, महिप सिंह भुवाल, प्रवक्ता सुशील भारद्वाज, नासिर खोखर, नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले, प्रेमलता साहू, पोषण साहू, भास्कर कुंडले, गौरव उमरे, कल्याण सिंह ठाकुर, आनंद देव ताम्रकार, शिशिर कसार, केडी देवांगन, अनीश रज़ा, इंदरपाल भाटिया, माहेश्वरी ठाकुर, मनोज सिंह, गुरदीप भाटिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट