दुर्ग
दुर्ग, 11 दिसंबर। दाह संस्कार के लिए हरना बांधा मुक्तिधाम पहुंचे प्रार्थी की मोटरसाइकिल अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303 (2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी ज्ञानेश्वर चंद्राकर प्राइवेट काम करता है। 5 दिसंबर की दोपहर को वह अपनी मोटरसाइकिल पैशन प्रो सीजी 07 एपी 2908 को लेकर हरना बांधा मुक्तिधाम के अंदर दाह संस्कार के लिए गया हुआ था। उसने अपनी गाड़ी को लॉक करके सामने खड़ी कर दिया था। थोड़ी देर बाद जब वह वापस आया तो देखा उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। चोरी गए वाहन की कीमत 20 हजार रुपए आंकी गई है। अपने स्तर पर पता तलाश करने के बाद प्रार्थी ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दिनदहाड़े बाइक चोरी, आरोपी कैमरे में कैद
दुर्ग, 11 दिसंबर। जेवरा सिरसा चौकी अंतर्गत बुधवार की दोपहर लगभग 1 बजे अज्ञात आरोपी ने दिनदहाड़े बाइक चोरी कर ली है। प्रार्थी अंकलेश देशमुख निवासी ग्राम बेलौदी जो अमेजऩ में डिलीवरी बॉय का काम करता है, ऑफिस के अंदर कुछ काम से गया था। इसी दौरान उसकी पैशन प्रो बाइक सीजी 07 एटी 8985 को ऑफिस के सामने खड़ी कर दिया था। थोड़ी देर बाद जब वापस आया तो उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। घटना को अंजाम देते समय आरोपी की हरकत सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई है। शिकायत के बाद पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है।


