दुर्ग

दिव्यांगों को नौकरी दिलवाएंगे-रिकेश
11-Dec-2025 6:01 PM
दिव्यांगों को नौकरी दिलवाएंगे-रिकेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 11 दिसंबर।
कल 12 दिसंबर से ही विधायक कार्यालय में रिकेश सेन एक और नई व्यवस्था का शुभारंभ करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नि:शक्त दिव्यांगों के लिए नौकरियों की भारी आवश्यकता है और अवसर भी उपलब्ध हैं।

श्री सेन ने कहा कि खासकर दूरस्थ कार्य और प्रौद्योगिकी-आधारित क्षेत्रों (जैसे सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डेटा एंट्री, साइबर सुरक्षा, लेखन, अनुवाद) में, जहाँ वे घर बैठे काम कर सकते है। विधानसभा के दिव्यांगों को अब सामाजिक सहयोग से उन्हें निजी क्षेत्र में नौकरी दिलाने की व्यवस्था विधायक स्वयं करेंगे।
 श्री सेन ने कहा कि दिव्यांग जनों को आर्थिक रूप सुदृढ़ बनाने उनके लिए नौकरी/रोजगार की चिंता अब परिजनों को नहीं करनी है। ऐसे लोग विधायक कार्यालय जीरो रोड शांति नगर, जैन मंदिर के सामने स्थित कार्यालय में आवैदन अवश्य करें ताकि निजी क्षेत्र में उन्हें नौकरी दिलाने तथा आत्मनिर्भर बनाने की पहल वो कर सकें।

उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिए रोजगार/नौकरी के अवसर इसलिए ज़रूरी हैं क्योंकि यह उन्हें आर्थिक स्वतंत्रता, सम्मान, सामाजिक जुड़ाव और आत्म-सम्मान दिलाता है, साथ ही उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोडक़र उनकी क्षमताओं का उपयोग करता है। जिससे वे आत्मनिर्भर बनते हैं और समाज में सकारात्मक योगदान दे पाते हैं।
यह न केवल उनके व्यक्तिगत विकास के लिए बल्कि कंपनियों और समाज के लिए भी फायदेमंद है क्योंकि यह विविधता लाता है और सभी के लिए समावेशी कार्यस्थल बनाता है। नौकरी से दिव्यांगजन दूसरों पर निर्भर हुए बिना अपना जीवन जी सकते हैं और अपनी ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं। काम करना उन्हें समाज का हिस्सा महसूस कराता है, नए दोस्त बनाने और सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर देता है, जिससे उनकी पहचान मजबूत होती है।

उनकी आत्मनिर्भरता यह साबित करती है कि वे सिर्फ अपनी अक्षमताओं से परिभाषित नहीं होते, बल्कि उनके पास कौशल और प्रतिभा है जो कार्यस्थल के लिए मूल्यवान है। इसलिए उन्होंने अपनी विधानसभा में यह व्यवस्था शुरू करने का निर्णय लिया है जिसके तहत दिव्यांगजनों को निजी क्षेत्र में नौकरी की व्यवस्था कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की ओर वो कदम बढ़ाने संकल्पित हैं।


अन्य पोस्ट