दुर्ग

रेलवे के ठेका मजदूर मांगों को लेकर अनशन पर
11-Dec-2025 5:43 PM
रेलवे के ठेका मजदूर मांगों को लेकर अनशन पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 दिसंबर।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कोचिंग केयर डिपो दुर्ग में विद्युत सामान्य के एसी कोच मेंटेनेंस कार्य करने वाले ठेका श्रमिक अपनी मांगों को लेकर 10 दिसंबर से आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।
उल्लेखनीय कि कोच मेंटेनेंस कार्य में नया ठेका प्राप्त कंपनी पूर्व में कार्यरत कर्मचारियों को काम पर रखने के लिए सहमत है, परंतु रेल अधिकारियों के दबाव के चलते  मजबूरी में ठेका श्रमिकों को काम पर नहीं रख रहे हैं। इसको लेकर संगठन के नेतृत्व में परेशान श्रमिकों ने कोचिंग केयर डिपो के सामने आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया है।

रेल श्रमिक यूनियन दुर्ग के अध्यक्ष नजीर अहमद ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कोचिंग केयर डिपो दुर्ग में एसी कोच मेंटेनेंस का ठेका पूर्व में एक कंपनी को  मिला हुआ था। उक्त कंपनी द्वारा माह में लगभग 26 से 28 दिन काम कराने के बाद 14 से 15 दिन की ही हाजिरी लगाकर कर्मचारियों को वेतन दे रहा था जिसकी शिकायत पूर्व में रेलवे अधिकारियों से की जा चुकी थी। इसको लेकर कोचिंग डिपो दुर्ग के एडीईई नए ठेका कंपनी के सामने यह शर्त रख दी है कि कर्मचारीगण केस वापस ले और लिखकर दे कि हमारा कोई बकाया पूर्व कंपनी मे नहीं है, तभी उन्हें काम पर रखा जाए।

इस तरह लिखित पेपर नहीं देने पर उन्हें काम पर नहीं रखा जा रहा है। इसको लेकर कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है और परिवार के भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों के अनुभव के कारण रेल प्रशासन का लाभ भी प्रभावित होगा। हमारी मांग है कि ठेका निविदा में पूर्व श्रमिकों को कार्य पर रखने शर्त लागू की जाए, श्रमिकों का शोषण करने वाले रेल अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर उन पर कार्रवाई की जाए, एसी कोच मेंटेनेंस ठेका के पूर्व कर्मचारियों की सेवा बहाल की जाए। जब तक ठेका श्रमिकों की मांगें पूरी नहीं होती तब तक आमरण अनशन प्रारंभ रहेगा।


अन्य पोस्ट