दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 13 सितंबर। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय धनोरा में प्राचार्य डॉ. एए खान के मार्गदर्शन, अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष विकास पंचाक्षरी एवं कम्प्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष विश्वनाथ ताम्रकार के नेतृत्व में कम्प्यूटर साइंस विभाग एवं भारत सरकार के सुक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय रसमड़ा के संयुक्त तत्वाधान में विशेष आयोजन हुआ।
वेब डिजायनिंग पर 40 दिवसीय सर्टिफिकेशन कोर्स बी.सी.ए. एवं बी.एस.सी. (कम्प्यूटर साइंस) के छात्र-छात्राओं के लिए शुरू किया गया है। एमएसएमई के मेंटर सुधीर द्वारा छात्रों को बताया गया कि यह भारत सरकार का देश के युवाओं में कौशल विकास के उद्देश्य से चलाए जा रहे विभिन्न प्रोग्रामों में से एक है। स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय धनोरा की सहायक प्राध्यापक हेमा कुलकर्णी ने बताया कि इस कोर्स के माध्यम से छात्र-छात्राएं स्वयं का उद्योग स्थापित कर सकते हैं। इस कोर्स को पूर्ण करने वाले छात्रों को भारत सरकार के सहयोग से उद्योग स्थापित करने के लिए बैंक से लोन की सुविधा है। इस अवसर पर प्रशिक्षक चंदन कुमार, अतिथि व्याख्याता सुश्री अथिति सिंह एवं रितिका अवस्थी मौजूद थे।