दुर्ग

एमआईसी की बैठक में होर्डिंग व बैनर पर लगी रोक
13-Sep-2025 8:05 PM
एमआईसी की बैठक में होर्डिंग व बैनर पर लगी रोक

मदर्स मार्केट को 30 वर्षीय लीज पर दिया जाएगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 13 सितंबर। नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर परिषद की बैठक महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता एवं आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में आहूत की गई। बैठक में 8 एजेण्डा विचारार्थ प्रस्तुत किया गया। प्रमुख रूप से स्थायी लीज पर प्राप्त भूमि का हस्तांतरण/ नामांतरण/प्रकाशन शुल्क पर चर्चा हुई। भूमि के प्रथम बार हस्तांतरण हेतु अनापत्ति पर हस्तांतरण शुल्क, मदर्स मार्केट को 30 वर्षीय लीज पर दिए जाने के संबंध में चर्चा सहित जलकार्य विभाग हेतु श्रमिक उपलब्ध कराने की स्वीकृति मिली।  बीएसपी क्षेत्र के वार्डों की साफ-सफाई एवं गोकुल नगर में बायो गैस प्लांट की स्थापना आदि विषय शामिल हैं।

नगर पालिक निगम भिलाई एवं पूर्ववर्ती विशेष क्षेत्र प्राधिकरण भिलाई-दुर्ग से स्थायी लीज पर प्राप्त भूमि का हस्तांतरण/नामांतरण/प्रकाशन शुल्क लिए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई । भूमि के प्रथम बार हस्तांतरण हेतु अनापत्ति पर हस्तांतरण शुल्क निर्धारण के कार्यों पर विस्तृत चर्चा कर महापौर परिषद के सदस्यों ने अपनी सहमति दी है। मदर्स मार्केट (प्रगति काम्पलेक्स) व्यवसायिक परिसर में निर्मित दुकानों को 30 वर्षीय लीज पर दिए जाने रूचि की अभिव्यक्ति आफर आमंत्रित किए जाने की स्वीकृति मिली।

जलकार्य विभाग हेतु कुशल, अर्द्धकुशल एवं अकुशल श्रमिक उपलब्ध कराने के कार्य को सदस्यों ने मंजूरी प्रदान की है। बीएसपी सेवा के अंतर्गत आने वाले 17 1/2 वार्डों की सीवरेज सफाई कार्य को छोडक़र अन्य साफ-सफाई व्यवस्था नगर पालिक निगम भिलाई से कराए जाने हेतु प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित की गई है। गोकुल नगर में बायो गैस प्लांट की स्थापना कार्य कराने महापौर परिषद के सदस्यों ने सर्व सम्मति से पारित किया। ऑफरकर्ता के द्वारा बायोगैस प्लांट की स्थापना, रखरखाव एवं संचालन स्वयं के व्यय से करना होगा।

जन्मदिन एवं अन्य विशेष समारोह में होर्डिंग एवं बैनर हेतु महापौर सहित सभी  परिषद के सदस्यों का  पुरजोर विरोध रहा। सभी का एक मत रहा कि कोई आगामी समय में शहर के किसी भी स्थल में अवैध रूप से होर्डिंग व बैनर नहीं लगवाने देंगे। शहर में कहीं भी किसी जनप्रतिनिधि का फोटो नहीं लगाया जाएगा । जिससे हमारा शहर इंदौर शहर की तरह स्वच्छ हो सके। शहर के खुबसूरती बढ़ाने के साथ निगम प्रशासन को कार्य करने में आसानी होगी।

होडिंग और बैनर के विरोध में  राधिका नगर दौरे में आए विधायक वैशाली नगर रिकेश सेन और महापौर नीरज पाल का भी यही सुझाव आया है। विधायक एवं महापौर का कहना है कि सभी जनप्रतिनिधियों को इस संबंध में पत्र दिया जाए। जिससे हमारा शहर पूरे छत्तीसगढ़ में एक आदर्श रूप में बन सके। नगर निगम के उद्यानों का रखरखाव, संचालन एवं संधारण में लागत की कमी के दृष्टिकोण से विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को रुचि की अभिव्यक्ति के तहत आमंत्रित की जाएगी। सामाजिक संस्था उद्यानों का रखरखाव कर अपने समाज का प्रतीक चिन्ह एवं स्तंभ स्थापित कर सकते हैं, उक्त संबंध में महापौर परिषद की स्वीकृति मिली है। उमेश निर्मलकर सेवानिवृत्त इलेक्ट्रीशियन को 1 वर्ष हेतु कार्य विस्तार के संबंध में महापौर परिषद की स्वीकृति मिली है। कार्य विस्तार संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।

 महापौर परिषद की बैठक महापौर परिषद के सदस्य सीजू एन्थोनी, लक्ष्मीपति राजू, संदीप निरंकारी, लालचंद वर्मा, साकेत चंद्राकर, केशव चौबे, एकांश बंछोर, आदित्य सिंह, नेहा साहू, रीता सिंह गेरा, मालती ठाकुर सहित अपर आयुक्त राजेन्द्र सिंह दोहरे, जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, येशा लहरे, अमरनाथ दुबे, कुलदीप गुप्ता, अनिल सिंह, जे.पी. तिवारी, तिलेश्वर साहू, जावेद अली, अर्पित बंजारे एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट