दुर्ग

आयुक्त ने मूर्ति विसर्जन के लिए तालाबों में कुण्ड बनाने दिए निर्देश
05-Sep-2025 4:44 PM
आयुक्त ने मूर्ति विसर्जन के लिए तालाबों में कुण्ड बनाने दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 5 सितंबर।
नगर पालिक निगम भिलाई जोन क्रमांक 04 शिवाजी नगर अंतर्गत मूर्ति विसर्जन हेतु प्रतिबंधित तालाबों एवं उद्यान का निरीक्षण करने आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय वार्ड पार्षद के साथ पहुंचे।        
 निगम आयुक्त ने वार्ड क्रं. 50 बाबा बालकनाथ तालाब का निरीक्षण किया, समीपस्थ बाबा बालक नाथ उद्यान का अवलोकन भी किया गया। वार्ड क्रं. 43 बापू नगर तालाब का अवलोकन कर आवश्यक सुधार हेतु निर्देशित किया गया है।  तालाब में रेलिंग, गेट एवं पाथवे सहित आवश्यक सुधार कराने निर्देशित किया गया है।
 वार्ड क्रं. 40 मुक्तिधाम में मूर्ति विसर्जन हेतु तालाब का निरीक्षण कर मूर्ति विसर्जन हेतु चिन्हांकित तालाबों में कुण्ड बनाने निर्देशित किया गया है।  छावनी मुक्ति धाम उद्यान का निरीक्षण कर वृक्षारोपण करने उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू को निर्देशित किया गया। मुक्तिधाम उद्यान में ग्रास कटिंग के लिए टीम लगाने हेतु कहा गया है । निरीक्षण के दौरान अमरनाथ दुबे, रवि सिन्हा, प्रिया करसे, उप अभियंता चंद्रकांत साहू, जावेद अली, बालकृष्ण नायडू, हेमंत मांझी, संजय शर्मा उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट