दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 4 सितंबर। बीएसपी टाउनशिप भिलाई के सेक्टर-7 अंडरब्रिज के समीप नाले में एक शेफ का शव मिला है। उसके सिर पर गहरे चोट के निशान हैं। जो कि हत्या की आशंका बलवती कर रहे हैं।
फोरेंसिक टीम और पुलिस की संयुक्त जांच रिपोर्ट से ही यह स्पष्ट होगा कि यह हत्या है या हादसा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा।
मृतक की पहचान कोलकाता निवासी सुरजीत (36 वर्ष) के रूप में हुई है। वो भिलाई में रह कर शेफ का काम करता था।
आज सुबह स्थानीय लोगों ने नाले में शव देखा और डायल 112 को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मच्र्युरी भिजवा दिया।
शुरुआती जांच में शव के सिर पर गहरे घाव के निशान मिले हैं। शव की स्थिति से अनुमान लगाया जा रहा है कि, मौत कहीं और हुई है। शव को बाद में नाले में फेंका गया है।
भिलाई नगर पुलिस ने मौके का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।