दुर्ग

आयुक्त ने चंद्रा-मौर्या टॉकीज के सामने मार्केट जोन बनाने दिए निर्देश
04-Sep-2025 6:01 PM
आयुक्त ने चंद्रा-मौर्या टॉकीज के सामने मार्केट जोन बनाने दिए निर्देश


‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 4 सितंबर। नगर पालिक निगम भिलाई जोन क्रं. 03 मदर टेरेसा नगर अंतर्गत चंद्रा मोर्या अंडरब्रिज, मार्केट जोन, ओवरब्रिज एवं सेक्टर 02 छट तालाब का निरीक्षण आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।
 निगम आयुक्त ने चंद्रा मोर्या अंडरब्रिज में बरसाती पानी का भराव का निरीक्षण किए। ब्रिज पूरी तरह खाली था। ब्रिज के नीचे 1 फीट ऊपर करने के लिए चर्चा की गई जिससे जल भराव की समस्या न हो। अंडर ब्रिज के नीचे पेंटिंग कार्य का अवलोकन किया गया और शेष ब्रिज स्थलों में संदेश पूर्ण पेंटिंग हेतु निर्देशित किया गया है। समीपस्थ मौर्या टाकिज के सामने रिक्त स्थल पर मार्केट जोन बनाने उपस्थित अभियंता को निर्देशित किए।
नेशनल हाईवे में बने ओवरब्रिज के दीवारों एवं पिल्हरों में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता लाने पेटिंग बनाया गया है, जिसका निरीक्षण कर दीवारों पर चिपकाए गए पोस्टर को हटाने निर्देशित किया गया है। आयुक्त ने सेक्टर 02 छठ तालाब का अवलोकन कर मूर्ति विसर्जन के लिए प्रतिबंधित एवं उद्यान सुधार हेतु निर्देशित किये हैं।
संत करतार सिंह उद्यान का निरीक्षण करते हुए आवश्यक संधारण कार्य हेतु उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू को निर्देशित किए हैं।
 निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता संजय अग्रवाल, सहायक अभियंता नितेश मेश्राम, सहायक राजस्व अधिकारी बसंत देवांगन, जोन स्वास्थ्य अधिकारी बीरेन्द्र बंजारे उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट