दुर्ग

शिवनाथ में डूबे युवक का पता नहीं चला
03-Sep-2025 4:26 PM
शिवनाथ में डूबे युवक का पता नहीं चला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 3 सितंबर।
बालक को बचाने के लिए नदी मे कूदे युवक का  भी कोई पता नहीं चल पाया है। मंगलवार की सुबह से ही एसडीआरएफ की टीम लापता युवक की तलाश में लगी हुई थी। शाम तक उन्हें सफलता नहीं मिल पाई है।
सोमवार की दोपहर को शिवनाथ नदी के कोटनी घाट पर लगभग 14 वर्षीय बालक नहाने के दौरान पानी में डूब रहा था। उसे डूबता देख दो युवक उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़े थे। उनमें से एक युवक ने बालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन दूसरा युवक योगेंद्र ठाकुर 24 वर्ष तेज बहाव में फंसकर लापता हो गया था। स्थानीय मछुआरों ने अपने स्तर पर काफी देर तक उस युवक की तलाश की लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चला।

मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सोमवार की शाम तक लापता युवक की तलाश की परंतु वह नहीं मिला। मंगलवार की सुबह से टीम अपने स्तर पर तलाशी प्रारंभ कर दी गई थी परंतु शाम तक टीम को सफलता नहीं मिल पाई है। एसडीआरएफ के अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नदी में पानी अधिक है और पानी का बहाव तेज होने के कारण युवक बहकर कहीं चला गया है। बुधवार की सुबह फिर से उसकी तलाश की जाएगी।


अन्य पोस्ट