दुर्ग

अमानक बीज विक्रय पर प्रतिबंध
02-Sep-2025 4:50 PM
अमानक बीज विक्रय पर प्रतिबंध

दुर्ग, 2 सितंबर। जिले में किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में बीज निरीक्षक द्वारा जिले के एक प्रतिष्ठान से बीज का नमूना लिया गया था, जिसे बीज परीक्षण हेतु रायपुर स्थित प्रयोगशाला भेजा गया। उप संचालक कृषि से प्राप्त जानकारी अनुसार संबंधित बीज सोयाबीन/दफ्तरी, लॉट नंबर डीडी-24-6090-टीएल अमानक स्तर का पाया गया है, जिसके कारण इस बीज के विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है।  


अन्य पोस्ट