दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 2 सितंबर। सर्किल कोडिय़ा कोसरिया यादव समाज के तत्वावधान में रविवार को तीज मिलन समारोह बजरंग चौक डुमरडीह में रखा गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, अध्यक्षता ओम बाई यादव अध्यक्ष महिला कोसरिया यादव समाज कोडिय़ा सर्किल विशिष्ट अतिथि राकेश हिरवानी उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत दुर्ग झमित गायकवाड़ सदस्य,बरातू राम यादव,जनपद पंचायत दुर्ग,धर्मेन्द्र बंजारे सरपंच ग्राम पंचायत डुमरडीह, श्रद्धा पुरेन्द्र साहू सदस्य, जिला पंचायत दुर्ग, बोधन राम यादव अध्यक्ष जिला यादव महासभा दुर्ग,रामचंद यादव उपाध्यक्ष जिला यादव महासभा दुर्ग,शंकर लाल यादव सचिव जिला यादव महासभा दुर्ग,प्रीतम यादव अध्यक्ष जिला युवा प्रकोष्ट दुर्ग सुश्री अर्चना यादव अध्यक्ष जिला महिला प्रकोष्ट दुर्ग उपस्थित थे। खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जैसे कबड्डी, सुरीली कुर्सी. घड़ा दौड़,सुबा गीत,फुग्गा फोड़, तीज क्वीन राऊत नृत्य,आलू दौड़ का आयोजन हुआ जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि ताम्रध्वज साहू ने आप सभी को तीज पर्व की बधाई देते हुये कहा कि हर त्योहार अच्छाई, सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक होता है और ऐसे आयोजनों से समाज को सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को कहा कि वे इस अवसर को आत्मिक बल और सामाजिक सद्भावना को बढ़ाने के संकल्प के रूप में लें और भविष्य में इस आयोजन को और अधिक भव्यता के साथ मनाएं।इस तरह के आयोजन कर युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों, जैसे शिक्षा, व्यवसाय, खेल और सामाजिक सेवा में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करना चाहिए। ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज की एकजुटता बढ़ती है।
कार्यक्रम का मंच संचालन नई दिल्ली से सम्मानित खिलेन्द्र संजू यादव ने किया।ओमप्रकाश यादव हरीश यादव इस अवसर पर सर्किल यादव महिला प्रकोष्ट पदाधिकारी अध्यक्ष ओमबाई यादव, चंचल यादव,दमयंतीन यादव,सरोज यादव,सारिका यादव,लोकेश्वरी यादव,तारामती यादव,चन्द्रिका यादव,पूर्णिमा यादव,सलाहकार श्रीमती जागेश्वरी, पूजा, लक्ष्मी, सुनीति, रेवती, संतोषी, रमला,सर्किल यादव पदाधिकारी राम यादव, बरातू राम यादव,देमन लाल यादव, रामेश्वर रावत मंतराम यादव,चुम्मन यादव सर्किल यादव युवा प्रकोष्ठ पदाधिकारी कोमल यादव, सेवक राम यादव,जयदेव यादव, डोमेन्द्र यादव मिलन यादव,नारायण यादव,नरेन्द्र यादव सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


