दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 2 सितंबर। आनलाईन ठगी की रकम को ट्रांजेक्शन कर प्राप्त करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार। आरोपी द्वारा अपने व्यक्तिगत दस्तावेज एवं बैंक खाता की जानकारी को प्रयोग में लाकर संपत्ति का संवर्धन किया गया।आरोपी के बैंक खाता एवं व्यक्तिगत दस्तावेज को जब्त किया गया।
पुलिस के अनुसार गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के माध्यम से प्राप्त एकनालेजमेंट के म्यूल एकाउंट नंबर के संबध में जानकारी मिलने पर आईडीएफएसी बैंक उतई दुर्ग के बैक खाता धारक एम.पकंज (36) के द्वारा अपने नाम का व्यक्तिगत पहचान दस्तावेज आधार कार्ड, पैनकार्ड इत्यादि देकर आईडीएफएसी बैंक शाखा उतई में बैंक खाता खुलवाया अपने बैक खाता के माध्यम से यह जानते हुये कि उक्त खाता में आनलाईन ठगी की रकम प्राप्त कर बेईमानी तरीके से अवैद्य धन लाभ अर्जित करने के प्रयोग में लाकर संपत्ती का संवर्धन किया गया।
उक्त खाता मे ट्रांजेक्शन चेक करने पर अवैद्य रूप से 23 जुलाई को 16,00,000/- रूपये, 19 जुलाई को 5,00,000/- रूपये, 21 जुलाई को 8,00,000/- रूपये, 20 जुलाई को 50,000/- रूपये धन अर्जित कर सायबर आनलाईन ठगी की रकम अपने बैक खाता के माध्यम से ट्रांजेक्शन अपने परिचित के व्यक्ति राजू बाघ के साथ मिलकर राजू बाघ के पहचान के दिल्ली निवासी अन्य 02 व्यक्ति के साथ मिलकर व अपने आईडीएफएसी बैंक खाता को उपलब्ध कराकर आनलाईन ठगी की रकम को ट्रांजेक्शन कर प्राप्त किया गया है।
राजू बाघ के द्वारा ट्रांजेक्शन की रकम खाता धारक द्वारा अपने बैंक खाता में प्राप्त करने की एवज में खाता धारक को 20,000/- रूपये उसके भारतीय स्टेट बैंक खाता में प्राप्त किया गया। इस प्रकार आरोपीगणों द्वारा छलपूर्वक बेईमानी से ठगी की रकम प्राप्त करने से आरोपियो के विरूद्ध के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी एम.पंकज का पता तलाश कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है, आरोपी के बैंक खाता के संबध में संबधित बैक शाखा प्रबंधक को पत्राचार किया गया है। प्रकरण में फरार आरोपी की पता तलाश जारी है।


