दुर्ग
डिजिटल क्रॉप सर्वे का निरीक्षण
01-Sep-2025 10:43 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुर्ग, 1 सितंबर। कलेक्टर अभिजीत सिंह ने तहसील दुर्ग के ग्राम कोडिय़ां, भानपुरी, कुथरेल में हो रहे डिजिटल क्रॉप सर्वे का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को सर्वेयरों की संख्या बढ़ाने और प्रतिदिन सर्वेयरों को लक्ष्य निर्धारित कर सर्वे की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर श्री सिंह शौर्य युवा संगठन व गायत्री प्रज्ञा पीठ कोडिय़ा एवं कर्मवीर युवा संगठन कातरो द्वारा आयोजित मेगा रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए जिसमें लगभग 171 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया हैं। भ्रमण के दौरान तहसीलदार दुर्ग प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, अतिरिक्त तहसीलदार क्षमा यदु, हुलेश्वर खूंटे, राजस्व निरीक्षक शेष नारायण दुबे सहित पटवारी और सर्वेयर उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे