दुर्ग

नबी की आमद की 1500 साल पर जगमगा उठी मस्जिदें, 5 को निकलेगा जुलूस
01-Sep-2025 10:40 PM
नबी की आमद की 1500 साल पर जगमगा उठी मस्जिदें, 5 को निकलेगा जुलूस

सम्मान समारोह, स्वास्थ्य शिविर और तकरीर सहित होंगे कई आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 1 सितंबर।
पैगम्बर हजरत मुहम्मद के जन्मदिन पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां जोरों पर है। चाँद की तस्दीक़ के बाद शहर की तमाम मस्जिदों को रोशनी और परचमे इस्लाम से सजाया जा चुका है। इस साल 5 सितंबर शुक्रवार को जश्ने विलादत का 1500 वाँ साल है। इस ऐतिहासिक मौके को देखते हुए शहर की तमाम अंजुमन और कमेटियां आयोजन को खास बनाने में जुटी हैं। इस दौरान जुलूस, रक्तदान शिविर और सम्मान समारोह सहित कई आयोजन होंगे।

मुख्य जुलूस शुरू होगा कैंप-1 से,

शाम को परचम कुशाई
ईद मिलादुन्नबी पर 5 सितम्बर शुक्रवार को सुबह फज्र की नमाज के बाद शहर की तमाम मस्जिदों, सभी मदरसों में परचमे इस्लाम फहराया जाएगा और नात शरीफ पढ़ी जाएगी। इसके बाद मुख्य जुलूस की शुरूआत दोपहर ठीक 2 बजे गौसिया मस्जिद केम्प-1 से शुरू होगा। जिसमे हाउसिंग बोर्ड से आने वाली अंजुमन भी गौसिया मस्जिद रोड , केम्प-01 से साथ में शामिल होगी। जुलूस की कयादत हजऱत अल्लामा सैय्यद मुहम्मद अहरार आलम वफा शहबाज़ी करेंगे।
जुलूस लिंक रोड से होते हुए केम्प-2 रजा़ जामा मस्जिद दोपहर 2:45 बजे तक पहुंचेगा। वहां से मदरसा रोड होते हुए  शीतला  काम्पलेक्स से नंदनी रोड पहुंचेगा जिसमें सुपेला से गरीब नवाज़ मस्जिद, रामनगर बोरा लाइन से मस्जिद मदरसा अफज़़ल उल उलूम तक के लोग शामिल होंगे।

हाजी एमएच सिद्दीकी ने बताया कि 5 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद हाउसिंग बोर्ड शेरे खुदा  ईदगाह मैदान में परचम कुशाई के बाद जुलूस मोहम्मदी निकलेगा जो हाऊसिंग बोर्ड के आम रास्तों से होता हुआ फौजी नगर, छावनी चौक,  वहां से छावनी रोड होता हुआ पावर हाउस चौक पर जाकर अन्य जुलूस के साथ मिलेगा। जुलूस पावर हाउस ओवर ब्रिज पार करके शाम 4:00 बजे मुर्गा चौक पहुंचेगा। जहां पर  खुर्सीपार जोन 1/2 व जोन-3 से आने वाली अंजुमन भी पहुंचेगी। फिर  सेंट्रल एवेन्यू रोड से सेक्टर-5 चौक होते हुए शाम 6 बजे तक सेक्टर-6 जामा मस्जिद के ईदगाह मैदान में पहुंचेगा। यहां मगरिब की नमाज के वक्त शाम 6 बज कर 10  मिनट पर  परचम कुशाई होगी। मगरिब की नमाज़ के फौरन बाद  ईदगाह मैदान में तकऱीरी प्रोग्राम होगा, जिसमें अल्लामा सैयद मुहम्मद अहरार आलम वफा शहबाजी की तकरीर होगी।

डीजे पर रहेगी रोक, आतिशबाजी
की भी मनाही

भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के सदर मिर्जा आसिम बेग ने बताया कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी की तैयारियों को लेकर एक बैठक जामा मस्जिद सेक्टर 06 में रखी गई थी। जिसमें शहर की सभी मस्जिद कमेटियां, जुलूस निकालने वाली तंजीम,मदरसे के जिम्मेदार लोगों और उलमाए किराम की मौजूदगी में एक राय से  जुलूस में डी जे के इस्तेमाल  पर रोक लगाई गई है। उन्होंने जुलूस में शामिल होने वाले सभी लोगों से 1500 वीं सालगिरह के इस ऐतिहासिक मौके पर पैगम्बर सल्लाहु अलैहि वसल्लम की सीरतों  पर अमल करते हुए अपने बेहतर अखलाक का पैगाम पेश करें।
उन्होंने बताया कि जुलूस में किसी तरह की आतिशबाजी से मनाही की गई है। वहीं लंगर करने वाली कमेटियों से भी साफ-सफाई का ध्यान रखने कहा गया है।


अन्य पोस्ट