दुर्ग

शतरंज संघ के नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविरों में खिलाडिय़ों का जोश चरम पर
01-Sep-2025 10:32 PM
शतरंज संघ के नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविरों में खिलाडिय़ों का जोश चरम पर

ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से देंगे प्रशिक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 1 सितंबर।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा राज्य के चयनित खिलाडिय़ों के लिए अगस्त माह से लगातार नि:शुल्क ऑनलाइन शतरंज प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन कैंपों का उद्देश्य खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है। शतरंज प्रशिक्षण शिविर केवल तकनीकी अभ्यास का मंच ही नहीं, बल्कि खिलाडिय़ों में अनुशासन, एकाग्रता और मानसिक दृढ़ता विकसित करने का साधन भी है। विशेषज्ञ कोचों से मिलने वाला मार्गदर्शन बच्चों को न केवल शतरंज की बारीकियाँ सिखाता है, बल्कि हार-जीत की मनोवैज्ञानिक तैयारी भी कराता है।
 

पहला कैंप कैंडिडेट मास्टर (सीएम) रवि कुमार के निर्देशन में 9 से 14 अगस्त तक हुआ, जिसमें 18 बाल खिलाडिय़ों ने भाग लिया। दूसरा कैंप इंटरनेशनल मास्टर (आईएम) अनूप देशमुख के मार्गदर्शन में 24 से 30 सितम्बर तक संपन्न हुआ। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर चयनित 16 खिलाडिय़ों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया।   कैंपों के दौरान कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे और खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया, जिनमें हेमंत खुटे (सचिव, छग शतरंज संघ) अंतराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी सुश्री किरण अग्रवाल (उपाध्यक्ष), एम. चंद्रशेखर (वरिष्ठ उपाध्यक्ष)  इंटरनेशनल आर्बिटर अलंकार भिवगड़ेअनीस अंसारी शामिल थे। इस विशेष उल्लेखनीय अवसर पर बिलासपुर आयकर विभाग के अतिरिक्त निदेशक (इन्वेस्टिगेशन) अधीर रंजन समापन समारोह में उपस्थित हुए । इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख  मध्यप्रदेश के वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय मास्टर, जिन्होंने भारत की ओर से अनेक अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व किया। वे पिछले तीन दशकों से सक्रिय कोचिंग कर रहे हैं और अनेक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों को तैयार कर चुके हैं। संघ का अगला प्रशिक्षण कैंप वरिष्ठ ग्रैंडमास्टर प्रवीण थिप्से के मार्गदर्शन में 11 से 17 सितम्बर तक छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जाएगा।


अन्य पोस्ट