दुर्ग

होटल में देह व्यापार, युवक-युवतियां संदिग्ध हालत में पकड़ाए
01-Sep-2025 4:21 PM
होटल में देह व्यापार, युवक-युवतियां संदिग्ध हालत में पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
भिलाई नगर, 1 सितंबर।
भिलाई शहर में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। वैशाली नगर के गदा चौक पर स्थित ईशा होटल में दबिश देकर रात में पुलिस ने कुछ जोड़ों को संदिग्ध हालत में पकड़ा है।

बताया जा रहा है कि होटल में लंबे समय से देह व्यापार चल रहा था। पुलिस ने होटल मैनेजर, मालिक सहित ग्राहक को रात में ही वैशाली नगर थाना लाया और पूछताछ के बाद होटल के मैनेजर पर पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

ज्ञात हो कि दुर्ग पुलिस को वैशाली नगर के इस होटल में लगातार देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी। 

दुर्ग पुलिस ने तमाम होटल और लॉज पर निगरानी रखते हुए विशेष टीम बनाई। फिर पुलिस को सूचना मिली कि वैशाली नगर के अंतर्गत होटल ईशा में कुछ युवतियां, ग्राहक और अन्य संदिग्ध लोग रुके हुए हैं। पुलिस ने रात में ही फौरन छापे मार कार्यवाही कर युवक-युवतियों को हिरासत में लिया। यहां पकड़ी गईं युवतियों से पूछताछ बाद पुलिस ने उनके परिजनों से संपर्क कर उन्हें भी थाना बुलवाया है। इस मामले में विवेचना जारी है।

 


अन्य पोस्ट