दुर्ग
'छत्तीसगढ़ संवाददाता
दुर्ग, 30 अगस्त। डाक संभाग द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में दुर्ग संभाग के अंतर्गत 29 अगस्त को दुर्ग प्रधान डाकघर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है।
अपने उद्बोधन में मुख्य अथिति बी एल जांगड़े प्रवर अधीक्षक डाकघर दुर्ग संभाग ने कहा कि अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखने का एक ही विकल्प है और हर व्यक्ति को कोई ना खेल प्रतिदिन खेलना चाहिए, खेल ही जीवन में संयम और अनुशासन लाता है।
इसके पश्चात् खेल के विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी एल जांगड़े द्वारा पुरूस्कार प्रदान किया गया द्य जिसमें कुर्सी दौड, पुरुष वर्ग, नारद साहू, महिला वर्ग कौशिल्या ठाकुर प्रथम स्थान, रस्सा खीच, चम्मच दौड़, स्तुति जैन, अजय ठाकुर प्रथम, रस्सी कूद 01 मिनट तुकेश्वर, मनीषा, व कौशिल्या प्रथम स्थान पर रहे।
उक्त आयोजन मे विशिष्ट अतिथि के रूप सीमा श्रीवास्तव, सहायक अधीक्षक दौरा, एन बी गोस्वामी सहायक अधीक्षक दुर्ग उप संभाग की गरिमा मय उपस्थिति मे कार्यक्रम संपन्न हुआ द्य आयोजक दीपक वासनिक पोस्टमास्टर दुर्ग द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम मे प्रेमराज जांचक ने मंच संचालन किया। इस आयोजन में दिनेश कांबले, आशीष माथुरे , कोमल देवांगन, मयंक त्रिपाठी, व समस्त दुर्ग प्रधान डाकघर के स्टॉफ का विशेष सहयोग रहा।


