दुर्ग

गुणवत्ता जांचने प्रशिक्षण
25-Oct-2024 3:45 PM
गुणवत्ता जांचने प्रशिक्षण

दुर्ग, 25 अक्टूबर। भारतीय गुणवत्ता परिषद नई दिल्ली की ओर से भारतीय श्रम सहकारी समिति दिल्ली के मार्गदर्शन में एमएसएमई के विषय पर एक दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 25 अक्टूबर से अर्थव महाविद्यालय धनोरा में किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण फैक्ट्रियों में क्वालिटी कंट्रोल के संबंध में दिया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत भारतीय गुणवत्ता परिषद आनलाइन प्रशिक्षणार्थियों से इंटरव्यू लेकर उनका चयन करेगी और उन्हें बेंच तथा क्वालिटी कंट्रोल जांच के लिए अधिकृत पत्र जारी करेगी। जिसके आधार पर चयनित अभ्यर्थी जिले के उद्योगों में क्वालिटी कंट्रोल संबंधी जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट भारतीय गुणवत्ता परिषद को प्रस्तुत करेंगे, जिसके आधार पर उद्योगों को गुणवत्ता संबंधी प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को उद्योगों के निरीक्षण के एवज में भारतीय श्रम सहकारी समिति भुगतान करेगी।

आईसीयू वार्ड को मक्खी कीड़ा सुरक्षा मशीन दिया

दुर्ग, 25 अक्टूबर। जिला चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में दो मक्खी कीड़ा सुरक्षा मशीन उपलब्ध किया गया। जिला चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में एक मक्खी से सुरक्षा और एक कीड़ा से सुरक्षा मशीन जीवनदीप समिति के आजीवन सदस्य सतीश सुराना और आशीष सुराना द्वारा आईसीयू में मरीजों के स्वास्थ्य सुविधा के लिए इन मशीन को जिला चिकित्सालय के सिविल डॉ.हेमंत साहू, आरएमओ डॉ. अखिलेश यादव को उपलब्ध किया गया जिसे आईसीयू की डॉ. रचना दवे को सौंपा गया।इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के जीवन दीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर, मानद सदस्य प्रशांत डोंगावकर, स्टोर इंचार्ज रमण गंधर्व उपस्थित थे।

गवाही देने की बात पर मारपीट

दुर्ग, 25 अक्टूबर। जिला न्यायालय में गवाही देने की बात को लेकर आरोपी ने प्रार्थी के साथ मारपीट की। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351 (2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि हरना बांधा शिवम मॉल के पीछे रहने वाले प्रार्थी अमन कंडरा ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह मजदूरी का काम करता है। 22 अक्टूबर को रात्रि 10.30 बजे हरनाबांधा शिवम माल के पास वह अब्दुल खान की दुकान के सामने बैठा हुआ था। तभी आरोपी रूपेश मेश्राम आया। आरोपी ने प्रार्थी से कहा कि अगर तू खोजन के विरुद्ध न्यायालय में गवाही देगा तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा। धमकी देते हुए आरोपी ने गाली गलौज करते हुए रूपेश के साथ मारपीट की। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जुआ खेल रहे आरोपी पकड़ाए, रकम जब्त

दुर्ग, 25 अक्टूबर। निर्माणाधीन मकान के पास इलेक्ट्रिक पोल के नीचे बैठकर रात को जुआ खेल रहे आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। उनके पास से 1450 रुपए नगद एवं ताश पत्ती जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। कोतवाली थाना पुलिस के मुताबिक पेट्रोलिंग पार्टी को भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि शिव पारा में निर्माणधीन मकान के पास बिजली पोल के नीचे कुछ लोग ताश पत्ती से रूपये पैसों का हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपियों यश ठाकुर, कमल यादव, संजू ढीमर तथा राकेश कुमार यादव को पकड़ा। इसी तरह मोहन नगर थाना क्षेत्र में दीपक नगर सडक़ 5, गौरा चौक में आम जगह पर जुआ खेल रहे आरोपी उदित साहू तथा सौरव दुबे के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। उनके पास से भी नगदी रकम जब्त की गई है।


अन्य पोस्ट