दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ी सरयूपारिण ब्राह्मण महासंघ एवं दुर्ग जिला छत्तीसगढ़ी सरयूपारिण ब्राह्मण समाज के संयुक्त तत्वावधान में 17 अक्टूबर को शरदोत्सव एवं अलंकरण समारोह का आयोजन विवेकानंद सभागार जेल चौक में किया गया है। समारोह में सामाजिक चर्चा के अलावा समाज के उन विभूतियों का सम्मान किया जाएगा, जिन्होंने प्रदेश भर से विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योग्यता हासिल की है।
कार्यक्रम का समय 2 बजे दोपहर से 7 बजे शाम तक है। कार्यक्रम के लिए विशिष्ट व्यक्तियों में जस्टिस टी.पी. शर्मा, पूर्व लोकायुक्त शिवकुमार तिवारी, आईएएस डॉ. बी.एल. तिवारी, आईएएस नरेंद्र शुक्ला, आईएएस लक्ष्मी नारायण तिवारी, रिटायर्ड चीफ इंजीनियर पूर्व अध्यक्ष ब्राह्मण महासंघ रायपुर को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता हेतु संतोष पांडेय सांसद राजनांदगांव, लोकसभा उपस्थित रहेंगे। ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष कमल नारायण शर्मा एवं सुमन पांडेय (अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ) ने समाज के सभी सदस्यों को एवं समाज के लोगों को इस कार्यक्रम में अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।