दुर्ग

शराब दुकान हटाने सीएम को पत्र
15-Oct-2024 3:12 PM
शराब दुकान हटाने सीएम को पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 15 अक्टूबर। भाजपा के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र प्रेषित कर पोटिया स्थित शराब दुकान को हटाने का आग्रह किया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए पोटिया स्थित शराब दुकान को शिफ्ट कर दिया गया है।

डॉ. प्रतीक उमरे ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को 17 जुलाई को पत्र प्रेषित कर बताया था कि सालों से लगातार हो रहे हादसों एवं आम जनमानस के भारी विरोध के बाद भी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा पोटिया स्थित शराब दुकान नहीं हटाया गया। मुख्य मार्ग में दुकान होने के कारण यहां पर आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होते ही रहती है। इसमें भारी वाहनों का लगातार आना-जाना लगा रहता है जिसके कारण शराब दुकान के सामने दुर्घटनाएं हो रही है।

कई लोगों की जान भी जा चुकी है। जिस कारण उक्त दुकान को तत्काल अन्यत्र स्थानांतरित किया जाना आवश्यक है। इतने लंबे समय से शराब दुकान हटाए जाने की मांग जनता द्वारा की जा रही है मगर प्रशासन द्वारा इनकी मांगों को अनसुनी किया जाना समझ से परे है। यहां आवासीय बस्तियां हैं इस मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में महिलाएं गुजरती हैं। जिस पर संज्ञान लेते हुए पोटिया स्थित शराब दुकान को शिफ्ट कर दिया गया है।


अन्य पोस्ट