दुर्ग

भारती विवि द्वारा गोदग्राम पीसेगांव में स्वच्छता शिविर आयोजित
15-Oct-2024 3:11 PM
भारती विवि द्वारा गोदग्राम पीसेगांव  में स्वच्छता शिविर आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15 अक्टूबर।
भारती विश्वविद्यालय द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत गांधी जयंती के अवसर पर गोदग्राम पीसेगांव पंचायत भवन में स्वच्छता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर ग्राम पंचायत सरपंच गुलाब बंधे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। शिविर में संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं गोदग्राम समन्वयक डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा ग्रामीण विद्यार्थियों को स्वयं को अपने घर अपने आस-पड़ोस तथा अपने ग्राम को स्वच्छ रखते हुए स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने का संकल्प दिलाया गया। तत्पश्चात विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम के विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया एवं जनचौपाल द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता हेतु जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त पंचायत भवन में सम्पूर्ण ग्राम हेतु स्वच्छ भारत अभियान जागरूकता संबंधी रणनीति ग्राम सचिव रश्मि राजपूत के साथ बैठक में निर्धारित की गई। उपरोक्त शिविर के संचालन में डॉ. रोहित कुमार वर्मा सहित स्वयंसेवकों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
 


अन्य पोस्ट