दुर्ग

कुगदा में ग्रामीणों के विरोध के बावजूद खुली शराब दुकान
15-Oct-2024 2:36 PM
कुगदा में ग्रामीणों के विरोध के बावजूद खुली शराब दुकान

जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण कर रहे विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 15 अक्टूबर।
कुम्हारी के करीब ग्राम कुगदा के सत्यनगर वार्ड 22 में नया शराब दुकान खुल गया है, जिसका विरोध शराब दुकान के प्रारम्भ होने के पूर्व से ही समस्त ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिधि द्वारा किया जा रहा था। विशेषकर महिलाएं इस फैसले से काफी क्रोधित हैं, क्योंकि कुछ वर्ष पूर्व भी कुगदा में शराब दुकान खोला गया था, जिसका समस्त ग्रामवासियों द्वारा विरोध किया था लोगों ने गिरफ्तारियां भी दी थी और जेल भी गए थे, जिसके बाद शासन प्रशासन को शराब दुकान को बंद करना पड़ा था। 

ग्रामीणों के मुताबिक शराब दुकान के मार्ग में और आसपास किसानों के खेत हैं जहां महिलाएं कृषि कार्य हेतु जाती हैं, जिससे उन्हें काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा। यहीं नहीं शराब दुकान के सामने रेलवे स्टेशन भी है, जिससे यात्रियों व ग्रामीणों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

इतना ही नहीं शराब दुकान के पास ही पहली से 12 वीं कक्षा तक स्कूल तथा दूसरी तरफ महाविद्यालय भी है। जहां दूर-दूर से छात्र छात्राएं अध्यन हेतु आते हैं, उनपर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा। शराब दुकान के खुलने से अपराध भी बढ़ेगा। शराब दुकान से सामाज के युवा पीढ़ी नशा के प्रति आकर्षित होगी जिससे उनकी शिक्षा और भविष्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा जिससे सामाजिक विकास रूक जायेगा।

पारिवारिक समस्याएं बढ़ेंगी तथा आपसी तनाव, परिवार में खींचातानी और आर्थिक तंगी उत्पन्न होगी जिससे समाज में अस्थिरता का माहौल निर्मित होगा।

शराब दुकान खुलने के पूर्व ही ग्रामीणों ने विरोध करते हुए उसे बंद कराने के लिए दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल को ज्ञापन सौंपा था, उन्होंने स्पष्ट कहा है कि कुछ वर्ष पहले भी कुगदा में शराब दुकान खोला गया था, जिसका गांव वालों द्वारा कड़ा विरोध कर उसे बंद करवाया था अत: वहां शराब दुकान न खोलना ही उचित होगा, साथ ही उन्होंने लिखकर जिला कलेक्टर को पत्र भी भेजा है। 

इसके अलावा दुर्ग कलेक्टर को भी लिखित में ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त पत्र सौंपे गए लेकिन दुर्भाग्य है कि ग्रामीणों के इतने विरोध के बावजूद यहां शराब दुकान खुल गया, जिसमें ग्रामवासियों में बेहद आक्रोश का माहौल है। 

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख घासीराम धीवर, माखन लाल कोसरिया, सुरेश अग्रवाल (छोटू) , ढालसिंह मारकन्डे, दिलेश्वर मारकन्डे, खुमान सिंह मारकन्डे, राजू मारकन्डे, राजू निषाद कुम्हारी मंडल अध्यक्ष, लोकेश कुमार साहू नेताप्रतिपक्ष व पार्षद वार्ड 19, विनोद कुमार बंजारे पार्षद वार्ड क्रमांक 6, राजमहंत ओंकार प्रसाद मारकन्डे पार्षद सत्यनगर वार्ड 22 कुगदा व जिला महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा जिला भिलाई एवं प्रमोद चन्द्राकर पार्षद आदि शामिल हैं।
 


अन्य पोस्ट