दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 29 सितंबर। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में विश्व फार्मासिस्ट दिवस एवं नवप्रवेशित विद्यार्थियों के प्रवेश उत्सव इंडक्शन कार्यक्रम-2024 का आयोजन किया गया।
इंडक्शन कार्यक्रम के साथ नए शैक्षणिक सत्र का आगाज हुआ। इस अवसर पर डीन डॉ. वीजेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने अतिथियों और नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संस्था की अनेक गतिविधियों, उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को फार्मेसी शिक्षा, विकास और नई तकनीक सीखने पर जोर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.एन. तिवारी उपस्थित थे।
उन्होंने इस कार्यक्रम में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं और उनके पालकों का अभिनंदन किया। नवप्रवेशित विद्यार्थियों को फार्मेसी के क्षेत्र में विभिन्न नवाचार के बारे में बताते हुए नयी दिशा दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. आर.एन. सिंह, उप-कुलपति, भारती विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ शिक्षणेत्तर गतिविधियों को भी बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नैतिक मूल्य एवं अनुशासन छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत आवश्यक हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ. मानस रंजन होता, प्राचार्य, भारती आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सही दिशा में कड़ी मेहनत करें। इस अवसर पर फरहीना काजी, प्राचार्य सन पब्लिक स्कूल ने भी संबोधित किया और नव प्रवेशित विद्यार्थियों को प्रेरित व प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर नव प्रवेशित विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए ताकि नए विद्यार्थी पुराने विद्यार्थियों के साथ अपना समायोजन स्थापित कर सकें। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रगति बघेल, एसोसिएट प्रोफेसर और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. चंद्रिका अहिरवाल ने किया।
इस कार्यक्रम में नेहा शर्मा, आयुष शर्मा, प्रतिभा साहू, झरना साहू, वीरेन्द्र वैष्णव, निखिल देवप्रसाद, केदारनाथ यादव, दुर्गेश साहू, धनंजय गंजीर, जीनत बानो, डालचंद साहू, अनामिका निषाद, रेणुका निर्मलकर सहित फॉर्मेसी विभाग के समस्त अध्यापकगण और बड़ी संख्या में नवप्रवेशित विद्यार्थी उपस्थित थे।