दुर्ग

विधायक की पहल: साइंस कॉलेज के अधूरे ऑडिटोरियम का पुन: शुरू होगा निर्माण
29-Sep-2024 6:17 PM
विधायक की पहल:  साइंस कॉलेज के अधूरे ऑडिटोरियम का पुन: शुरू होगा निर्माण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 29 सितंबर।
साइंस कॉलेज कैम्पस में रुके हुए ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य पुन: शुरू होगा। शहर विधायक गजेंद्र यादव की पहल से कॉलेज को साउंड प्रूफ एवं आधुनिक ऑडिटोरियम की सौगात मिल जाएगी, जिससे जिले भर से पढऩे वाले विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। अधूरे कार्य को पूरा करने विधायक की मांग को प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने स्वीकारते हुए शासन से पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति लोक निर्माण विभाग के सचिव द्वारा 8 करोड़ की राशि स्वीकृत कराये है। पूर्व की सरकार द्वारा ऑडिटोरियम को फंड की कमी बताते हुए रोक दिये थे। अब पुन: निर्माण शुरू किया जाएगा।

गौरतलब है कि शा. विश्वनाथ यादव तमास्कर स्नातकोत्तर कॉलेज कैंपस में  दुर्ग शहर के अलावा जिलेभर से विद्यार्थी विभिन्न संकाय में पढऩे आते हैं। कॉलेज प्रबंधन की मांग पर तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सरकार ने ऑडिटोरियम निर्माण हेतु राशि बजट में स्वीकृति दिए थे और निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया था लेकिन 2018 में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही राशि को रोक दिए जाने से ऑडिटोरियम निर्माण बीते पांच साल से रुका हुआ है।

प्रदेश में पुन: भाजपा की सरकार आने पर कॉलेज प्रबंधन ने शहर विधायक गजेंद्र यादव से मिलकर जानकारी दी, जिस विधायक श्री यादव ने तत्काल इस संबंध में पीडब्लूडी के अधिकारियों का रिपोर्ट लेकर मांग पत्र तैयार कराये और 14 अगस्त को प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी के दुर्ग आगमन पर मांग पत्र सौंपकर जिले के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए ऑडिटोरियम निर्माण पुन: शरू कराने राशि स्वीकृति दिलाने की मांग पर प्रदेश के वित मंत्री ओपी चौधरी ने विधायक श्री यादव के मांग पर ऑडिटोरियम के अधूरे निर्माण को पूरा करने पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति लोक निर्माण विभाग के सचिव द्वारा 8 करोड़ 96 लाख की राशि स्वीकृत कराये है।


अन्य पोस्ट