दुर्ग

दुर्ग, 26 सितंबर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत दुर्ग जनपद क्षेत्र के ग्राम पुरई में विकासखंड स्तरीय स्वच्छता दीदी व महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें ग्रामीण महिलाओं ने विभिन्न स्पर्धाओं दमखम दिखाया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक दुर्ग (ग्रामीण) ललित चंद्राकर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रूपेश कुमार पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत दुर्ग ने की खेलकूद प्रतियोगिता अंतर्गत मुख्यत: 9 प्रकार खेलों पर प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इसमें कबड्डी, बिल्लस, पि_ुल, रस्सा खींच, लंगड़ी दौड़, लम्बी कूद, कुर्सी दौड़, फुगड़ी, दौड़, आदि खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जनपद पंचायत दुर्ग के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों को 4 जोन में बाटा गया जिसमें नगपुरा, रिसामा, अण्डा एवं जेवरा जोन से स्वच्छाग्राही स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया। खेल प्रतियोगिता में नगपुरा जोन ने प्रथम स्थान पर रहे इसी प्रकार रिसामा जोन द्वितीय, अण्डा जोन तृतीय एवं जेवरा जोन ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों में स्वच्छता को बनाए रखने एवं समस्त ग्रामीणों को प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ललित चंद्राकर, विधायक ने कहा कि जब हम स्वयं अपने घर को स्वच्छ रखेंगे तभी हमारे गांव शहर एवं देश स्वच्छ होगा। शासकीय योजनाओं अंतर्गत लाखों वृक्षारोपण किये जाते हैं, परन्तु जब तक हम स्वयं प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ मां के नाम पर नहीं लगायेंगे और उसकी देख-रेख नहीं करेंगे, तब तक हमें स्वच्छ हवा और हरियाली नहीं मिल पायेगी। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई एवं ग्राम पंचायत में कार्य कर रहे स्वच्छाग्राही स्व-सहायता समूह का सम्माान किया गया साथ ही विभिन्न स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया।
इस दौरान आयोजित खो खो प्रतियोगिता में विजेता रिसामा व उपविजेता नगपुरा की टीम रही इसी प्रकार रस्साकस्सी में विजेता नगपुरा, उपविजेता अण्डा, कब्बड्डी विजेता रिसामा उपविजेता नगपुरा, विठ्ठुल विजेता सुनीता रिसामा, उपविजेता दिनेश्वरी अण्डा, बिल्लस विजेता पूजा देशमुख, उपविजेता नंदनी देशमुख, फुगड़ी विजेता मोंगरा पुरई, अपविजेता आशा देशमुख जेवरा, लंगड़ी दौड़ विजेता खिलेश्वरी व माया जांगड़े एवं उपविजेता इंद्राणी साहू तथा ममता साहू रही।