दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग/उतई, 24 सितंबर। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डुंडेरा में कोसरिया यादव समाज सर्किल कोडिया जिला दुर्ग के तत्वावधान में आयोजित तीजा मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित हुए।
समाज के सभी गणमान्य जनों को प्रणाम कर इस भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद दिया एवं सभी माता बहनों को तीजा मिलन समारोह की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर समाज की ओर से छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोकगीत की धुन पर राउत नाचा प्रस्तुत किया गया माता बहनों के द्वारा पारंपरिक खेल कबड्डी खुरर्शी दौड़ फुगड़ी, रंगोली, घड़ा दौड़, रस्सा खींच ,फुग्गा फोड़, सुआ गीत तीजा च्ीन छत्तीसगढ़ी व्यंजन का आयोजन किया गया प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
ललित चंद्राकर ने कहा कि यह केवल एक आयोजन नहीं है बल्कि आप सभी नारी शक्तियों के सामाजिक,धार्मिक और एक पत्नी,बेटी व माँ के रूप में आपकी भूमिका के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का सामूहिक प्रयास है। यह बहुत खुशहाली का अवसर है।
तीजा पर्व हमारी समृद्ध संस्कृति, परंपरा एवं नारी शक्ति के प्रतीक पर्व के रूप में बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जाता है। तीजा में सुहागन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर अपने पति की दीर्घायु जीवन की कामना लेकर शिव-पार्वती की पूजा करती हैं।