दुर्ग

अवामी चुनाव में रहीमुद्दीन सदर चुने गए
24-Sep-2024 4:25 PM
अवामी चुनाव में रहीमुद्दीन सदर चुने गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 24 सितंबर।
रजा जामा मस्जिद कैंप 2 भिलाई पावर हाउस मस्जिद में रविवार को  मुतवल्ली चुनाव 2024 संपन्न हुआ। एक महीने पहले चुनाव होने की घोषणा जामा मस्जिद सेक्टर 6 की अध्यक्षता में कराई गई। जामा मस्जिद सेक्टर 6 के चुनाव अधिकारी जमील अहमद असीम बेग, बाबा सैय्यद हुसैन, निजामुद्दीन खान, इमरान खान, अन्य लोगो के देख रेख में चुनाव कराया गया, जिसमें रजा जामा मस्जिद कैंप 2 में परिसीमन के आधार पर वोटर लिस्ट जारी की गई। जिसमें टोटल 2245 वोटर शामिल हुए। मतदान रविवार रजा जामा मस्जिद में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलता रहा। 

मस्जिद के बाहर पैनल के समर्थक अपने अपने सदर उम्मीदवार के लिए वोट की अपील गुजारिश करते दिखे। टोटल वोटिंग 1643 हुई, रात 7 बजे गिनती शुरू हुई जिसमें सदर उम्मीदवार रहीमुद्दीन (हलाल भाई) गुलाब चिन्ह आगे ही बने रहे। रात 9 बजे पूरे वोटरों की गिनती हुई, जिसमें गुलाब चिन्ह सदर प्रत्यासी रहीमुद्दीन (हलाल भाई) जिन्हें विजय घोषित किया गया। उन्होंने अपने निकटतम प्रत्यासी यासीन खान को 201 वोट से हरा दिया।

रहीमुद्दीन को 914 वोट, यासीन खान को 713 वोट, 16 वोट रिजेक्ट हुए। सदर रहीमुद्दीन को जमील अहमद ने उन्हें सेटिफिकेर्ट प्रदान कर उन्हे विजय घोषित किया गया। सदर रहीमुद्दीन ने तमाम वोटरों का शुक्रिया अदा किया, उन्होंने कहा की मुझे जो प्यार मेरी आवाम ने दिया में उसमें खरा उतरूंगा हमारा पहला काम कौम के बच्चों के लिए स्कूल शुरू करवाना है, जिसमें हमारे कौम के बच्चे पढ़ सके और आगे बढक़र कौम का नाम रोशन करे।

सदर रहीमुद्दीन ने अपने पैनल के जमालुद्दीन जेडी, अब्दुल सुभान, लड्डन भाई, रशिद खान, राज, सलमान, समशाद, पप्पू खान, शेख शमीम, अब्दुल नासिर,अन्य लोगों का शुक्रिया अदा किया जो इस चुनाव में उनके साथ कंधे से कंधा मिला के खड़े रहे।
 


अन्य पोस्ट